Comments

6/recent/ticker-posts

Tata stryder e-cycle: single charge में कीजिए 30 किलोमीटर का सफर

Tata stryder e-cycle

Tata stryder e-cycle: single charge में कीजिए 30 किलोमीटर का सफर

हाईलाइट्स

- अभी कंपनी ने रखी है 26,995 रुपये कीमत, टाटा की ऑफिशियल वेबसाइट पर है उपलब्ध

- मार्केट या बच्चों के स्कूल जाने का Tata stryder e-cycle हो सकती है सस्ता विकल्प

बस्ती। देश की जानी-मानी टाटा कंपनी ने Tata stryder e-cycle लांच की है। इसके फीचर शानदार हैं। यह आने वाले दिनों में घर की छोटी-मोटी जरूरतों के लिए बाजार जाने, बच्चों के स्कूल जाने आदि के लिए बेहतर विकल्प बन सकते हैं। Tata stryder e-cycle एक बार चार्ज किए जाने के बाद करीब तीस किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। e-bike के बाजार के लगातार जोर पकड़ने के चलते tata ने Tata stryder e-cycle को लांच कर e-bike सेगमेंट में शानदार दस्तक दी है।

रनिंग कॉस्ट कम होने से बढ़ रही मांग

Tata stryder e-cycle की कीमत अभी कंपनी ने 26,995 रुपये रखी है। यह टाटा की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमत करीब छह हजार और बढ़ सकती है। इसके रनिंग कॉस्ट की बात करें तो जानकारों के अनुसार एक रुपये में दस किलोमीटर का सफर किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें...

WhatsApp: डेस्कटॉप-लैपटॉप पर open करने को अब QR Code स्कैन नहीं करना होगा

जानिए पॉवर व बैट्री के बारे में

Tata stryder e-cycle की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें 36v-6ah बैट्री पैक का प्रयोग किया गया है। इसका एनर्जी आउटपुट 216wh का है। यह किसी भी ऊंची/नीची सड़क पर आसानी से चढ़ उतर सकती है। Tata stryder e-cycle एक बार चार्ज करने पर 30 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 

Eco friendly होती हैं E-bike

ई-बाइक पूरी तरह से Eco friendly हैं। न तो इससे वायु प्रदूषण होता है और न ही ध्वनि प्रदूषण की चिंता रहती है। मेंटेनेंस भी सामान्य बाइक की तुलना सस्ता है। इन्हीं सब खूबियों की वजह से ई-बाइक व ई-साइकिल की मांग लगातार बढ़ रही है। यहां तक की अब लोग बैट्री से चलने वाली कार को भी पसंद करने लगे हैं।


Post a Comment

0 Comments