Comments

6/recent/ticker-posts

WhatsApp: डेस्कटॉप-लैपटॉप पर open करने को अब QR Code स्कैन नहीं करना होगा

WhatsApp: डेस्कटॉप-लैपटॉप पर open करने को अब QR Code स्कैन नहीं करना होगा


WhatsApp: डेस्कटॉप-लैपटॉप पर open करने को अब QR Code स्कैन नहीं करना होगा 

टेक डेस्क। डेस्कटॉप या लैपटॉप पर whatsapp को खोलने के लिए अब आपको मोबाइल से QR कोड स्कैन नहीं करना होगा। हाल ही में whatsapp ने जो फीचर जारी किया है, उसके अनुसार अब यह काम मोबाइल नंबर से ही हो जाएगा। इस फीचर का उन्हें फायदा मिलेगा, जिनके मोबाइल का कैमरा खराब है या फिर किसी अन्य कारण से QR कोड स्कैन नहीं कर पा रहा है।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है WhatsApp

WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया मैसेजिंग एप्लिकेशन है। स्मार्ट फोन रखने वाले तकरीबन सभी शख्स इसके यूजर हैं। इसलिए देश में ही यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में अपने यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए WhatsApp समय-समय पर एप्लिकेशन में अपडेट्स देती रहती है। ताकि एप्लिकेशन को और भी यूजर फ्रैंडली बनाया जा सके। WhatsApp के इस अपडेट का भी यही उद्देश्य है।

इसे भी पढ़ें...

इस तरह से करना होगा लॉगिन

डेस्कटॉप या लैपटॉप पर WhatsApp web को ओपेन करना होगा। यहां लॉगिन विथ मोबाइल का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट करने के बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। ok करने के बाद मोबाइल पर otp आएगा। इस otp को दर्ज करते ही डेस्कटॉप या लैपटॉप पर whatsapp ओपेन हो जाएगा।

अभी सेलेक्टेड लोगों को ही मिला है फीचर

मोबाइल नंबर से डेस्कटॉप या लैपटॉप पर लॉगिन करने का फीचर चुनिन्दा लोगों को ही मिला है। अभी इसे आम यूजर्स के लिए ओपेन नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसका ट्रायल कर इसके सभी पक्षों को जानने की कोशिश कर रही है। इसके बाद इसे आम यूजर्स के लिए ओपेन किया जा सकता है।

सभी को होगा फायदा

WhatsApp के इस फीचर का सभी को फायदा मिलेगा। अगर आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप से दूर हैं तो अभी इसके जरिए WhatsApp को open किया जा सकेगा। कैमरा खराब होने की स्थिति में भी लॉगिन किया जा सकता है। बस अब इंतजार करना होगा कि कब यह फीचर आम यूजर्स के लिए खुलता है।

Post a Comment

0 Comments