Basti: भदेश्वरनाथ व तामेश्वरनाथ मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
बस्ती। Basti मंडल के प्रसिद्ध भदेश्वरनाथ व तामेश्वरनाथ मंदिर अफसरों ने सोमवार को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। इस दौरान दोनों मंदिर हर हर भोले और जय शिव शंकर के जयघोष से गुंजायमान होते रहे।
सावन के पवित्र महीने के दूसरे सोमवार को भी Basti जनपद के तमाम शिव मंदिरों पर भक्तों की भीड़ आल्हादित रही। भोर से भोले के भक्तों के कदम शिव मंदिरों की ओर बढ़ने लगे थे। इस बीच सुबह के समय उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार के निर्देश पर बस्ती जिले के श्री भदेश्वर नाथ शिव मंदिर व संतकबीरनगर जिले के श्री तामेश्वरनाथ शिव मंदिर पर पुष्पवर्षा की गई।
इसके लिए सोमवार की सुबह शासन की ओर से हेलीकॉप्टर बस्ती पुलिस लाइन में भेज दिया गया। हेलीकॉप्टर में सवार होकर बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पहले श्री भदेश्वर नाथ शिव मंदिर पर पुष्पवर्षा की। इसके बाद अधिकारी संतकबीरनगर के श्री तामेश्वरनाथ शिव मंदिर पर पुष्पवर्षा करने गए।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments