Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: देश की एकता व विकास के संवाहक बनें बच्चे

मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Basti news katra

बस्ती। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आदर्श प्राथमिक मूड़घाट में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत वाटिका पौधारोपण, पंच प्रण प्रतिज्ञा, स्वतंत्रता से सबंधित क्विज तथा संविधान की प्रस्तावना से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Basti news sunil

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश की मिट्टी और देश के महापुरुषों और वीर सेनानियों के बलिदान को याद करने का समय है। जिनके बलिदानों से देश को आजादी मिली और वर्तमान में जिन वैज्ञानिकों के सहारे देश का नाम दुनिया में विज्ञान के क्षेत्र में रोशन हो रहा है। हमें उन सब का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित देश की माटी देश का कार्यक्रम कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों का आह्वान किया कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में अपना समग्र योगदान दें। विशिष्ट अतिथि कर्नल केसी मिश्र ने देश के विकास व राष्ट्रीय सुरक्षा में देश के सैनिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को न केवल बौद्धिक रूप से बल्कि उन्हें सांस्कृतिक और नैतिक रूप से भी समृद्ध होने की जरूरत है। नेशनल इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक लवकुश पांडेय ने कहा कि उनकी संस्था की ओर से विद्यालयों में मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके क्रम में जनपद के इस विद्यालय में बच्चों के साथ गतिविधियों का आयोजन कर उनकी टीम को काफी प्रसन्नता हुई। वरिष्ठ व्यवसायी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि बच्चों में देश प्रेम और राष्ट्रीयता की भावना का विकास होना अति आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। सुनील पांडेय ने विद्यालय द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की। नरेश सदाना ने बच्चों को नैतिक मूल्यों के प्रति सजग रहने की बात कही। विद्यालय के राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक संजय शुक्ल को निपुण भारत मिशन अंतर्गत विद्यालय में संचालित विविध कार्यक्रमों के बारे में बताया। कार्यक्रम में सभी बच्चों के बीच राष्ट्रीय भावना के प्रश्नों पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें पांच सर्वश्रेष्ठ विजेता बच्चों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक शिक्षा निदेशक संजय शुक्ल ने सभी को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई। सभी अतिथियों ने पौधरोपण किया गया। सभी बच्चों को उपहार व खान पान की वस्तुएं वितरित की गईं।

कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षक आराधना श्रीवास्तव, शैल यादव, रचना सिंह, अश्विनी कुमार, विनय चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें...

👉बाबा तामेश्वरनाथ धाम: कुंती ने की पूजा, गौतम बुद्ध ने कराया था मुंडन

👉Good Health Tips: हमेशा हेल्दी रहना है तो इन दस बातों आज से अमल शुरू कर दें

👉Chandrayaan 3 Landing: चांद पर उतरा चंद्रयान-3, जानें क्या होगा देश को फायदा

Post a Comment

0 Comments