बस्ती जनपद में विभिन्न ब्लाॅकों के अलग-अलग गांवों में 35 से 40 लाख रुपए की लागत से अमृत सरोवर (amrit sarovar) बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू होगा...
इन गांवों में बनेंगे अमृत सरोवर
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा के अनुसार जिले में बनकटी ब्लाॅक के पड़री, सदर ब्लाॅक के रैकवार, कुदरहा ब्लाॅक के कड़जा, सांउघाट ब्लाॅक के करनपुर, रामनगर ब्लाॅक के छपिया खास, सदर ब्लाॅक के बनगवां, कुदरहा के चौबाह, बनकटी के सिंघोरवा-कोहड़वा, कुदरहा के खखरा-अमानाबाद, बनकटी के भैंसा पांडेय, कुदरहा के भौरा व टिकरिया-महुआपार, सल्टौआ के उमरा खास, बहादुरपुर के कूढ़ा पट्टी पृथी, बनकटी के नगरा बौड़ियार, रुधौली के करमहिया, धरैला, सेहुड़ा कला व कोठिया, कप्तानगंज के बसंतपुर, बहादुरपुर के रौसिंहापार व रुधौली के खुटहना गांव के तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा।
एक एकड़ में बनाए जाएंगे अमृत सरोवर
जिला पंचायत के अभियंता सुरेश कुमार सिंह के अनुसार हर अमृत सरोवर के लिए कम से कम एक एकड़ का तालाब होना आवश्यक है। हर एक सरोवर पर 35 से 40 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जहां तीन स्टेप पर तालाब का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सरोवर के चारों तरफ पाथवे, इंटरलाॅकिंग व सीढ़ी का भी निर्माण किया जाएगा। पूरे सरोवर की कटीले तार से बैरिकेडिंग की जाएगी।
शुरू है टेंडर की प्रक्रिया
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उसके बाद सरोवरों का निर्माण चालू करवा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें...
Chandrayaan-3: चंद्रमा की सतह से महज 25 किलोमीटर दूर, जाने इस दिन करेगा Moon पर लैंड
Palmistry: भाग्यशाली लोगों की हथेली में बनता है पुष्कल योग, राजा की तरह जीते हैं जिंदगी
WhatsApp: अब फोटो का कैप्शन भी कर सकेंगे एडिट, जानें कैसे
0 Comments