Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: दुश्वारी झेल रहे द्विजेश मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीर

Dwijesh marg

रोजाना शहर के तीन वार्ड के लोगों का इस सड़क से होता है आना-जाना

बस्ती। शहर के पचपेड़िया मार्ग से पुरानी बस्ती क्षेत्र को जाने वाला द्विजेश मार्ग बदहाल पड़ा है। जीर्णोद्धार के लिए कई बार नागरिकों ने नपा व जिला प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर रहा।

तकरीबन दस साल पहले हुई थी मरम्मत

रोडवेज से पटेल चौक तक जाने वाला पचपेड़िया मार्ग सुधर चुका है। बावजूद इसके, गदहाखोर में इसी सड़क से निकलकर पुरानी बस्ती क्षेत्र के नरहरिया, मिश्रौलिया व पठान टोला वार्ड के तकरीबन दस हजार नागरिकों से जुड़ी दूसरी प्रमुख सड़क भी बदहाल हो चुकी है। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर तकरीबन दस साल पहले कुछ मरम्मत कार्य हुआ था। उसके बाद कोई कार्य नहीं कराया गया।

सड़क पर हर कदम पर बन गए हैं गड्ढे

इस सड़क पर हर कदम पर गड्ढे बन चुके हैं। नाली भी ध्वस्त हो चुकी है। यहां बाइक और साइकिल सवार तो गिरकर घायल ही हो रहे हैं। बड़े व भारी वाहनों के पलटने का भय बना रहता है। यहां के नागरिक सुनील चौधरी, विवेक पांडेय, जेपी श्रीवास्तव और शक्ति शर्मा ने कहा कि तमाम बार इसके लिए पालिका प्रशासन व जिम्मेदारों तक बात पहुंचाई गई, मगर परिणाम शून्य रहा। 

सुधारी जाएगी सड़क: ईओ

ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही सड़क का सर्वे करवाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। द्विजेश मार्ग को बेहतर बनाया जाएगा। शहर की सभी सड़कों को मरम्मत व नवीनीकरण कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें...

हल छठ व्रत 2023: पुत्रवती महिलाएं रखेंगी बेटे की दीर्घायु के लिए व्रत


Post a Comment

0 Comments