Comments

6/recent/ticker-posts

International Youth Day 2023: जानें History, Theme, महत्व और क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

International Youth Day 2023

बस्ती। International Youth Day 2023 हर साल 12 अगस्त को मनाया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की थीम (Theme) "युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर" रखी गई है। इसके इतिहास (History) का जिक्र करें तो संयुक्त राष्ट्र (United Nations) 1999 में विश्व युवा दिवस की घोषणा की, जिसे पहली बार 12 अगस्त 2000 को मनाया गया। 

युवा पीढ़ी के योगदान की होती है सराहना (contribution of the younger generation is appreciated) 

किसी भी समाज के लिए उसकी युवा पीढ़ी ऐसा मजबूत आधार होता है, जिसकी बदौलत बेहतर भविष्य की बुनियाद रखी जा सकती है। इसमें तमाम तरह की चुनौतियां भी आती हैं। जो इन चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते हैं, वही समाज के लिए मिसाल पेश करते हैं। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि ऐसे युवाओं के प्रोत्साहन से समूची युवा पीढ़ी का नई दिशा दी जा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 1999 में विश्व युवा दिवस मनाने की घोषणा की। जिसमें युवाओं के नेतृत्व क्षमता को मंच देने, जगह-जगह कार्यक्रम, सम्मेलन और अन्य प्रकार के आयोजन कर उनकी उपलब्धियों को सबके सामने लाया जाता है। 

12 अगस्त 2000 को पहली बार मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day was celebrated for the first time on 12 August 2000) 

International Youth Day के इतिहास (History) पर नजर डालें तो पता चलता है कि 17 दिसंबर 1999 को United Nations General Assembly (UNGA) ने युवा मामलों के जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व स्तरीय सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की पहल का समर्थन करते हुए इसकी घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस सबसे पहले वर्ष 2000 में 12 अगस्त को मनाया गया।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की थीम हिंदी में (International Youth Day 2023 theme in hindi)

संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 के लिए अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के लिए जो थीम रखी उसे एक अलग आयाम देने की कोशिश की है। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की थीम "युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर" (Green Skills for Youth: Towards a Sustainable World) है। इस थीम को लाने के उद्देश्य का जिक्र करते हुए यूएन ने कहा है कि एक संसाधन कुशल समाज के निर्माण के लिए ज्ञान, क्षमता और समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे युवाओं को पर्यावरण को संरक्षित करने की अग्रसर किया जा सकता है। 

यह है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व (the importance of International Youth Day) 

साल 1965 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने और नई दिशा देने के उद्देश्य से एक पहल शुरू की। जिसके तहत युवाओं में शांति, आपस में सम्मान, लोगों के बीच समझ और कौशल को बढ़ावा देने का प्रयास शुरू किया गया। इसमें देश-दुनिया में उभरते नेताओं की पहचान कर उनकी वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा कर उनकी पहचान को विस्तार देने का काम हुआ। साथ ही साथ यह युवाओं को समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। ऐसे उदाहरण पेश करने वाले युवाओं का सम्मान भी किया जाता है।

इसे भी पढ़ें...

Post a Comment

0 Comments