कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय ने कहा, अदालत का फैसला सत्य की जीत
बस्ती। देश की सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा (Punishment) पर रोक लगाए जाने से कांग्रेसियों में शुक्रवार को खुशी की लहर दौड़ गई। कटेश्वर पार्क के निकट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होकर कांग्रेस नेताओं ने खुशी का इजहार किया और एकदूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
सच परेशान हो सकता है पराजित नहीं: जिलाध्यक्ष
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय ने कहा कि मोदी सरनेम मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला कई मायनों में अहम है। इस फैसले ने साबित कर दिया कि सच परेशान हो सकता है, लेकिन जीत उसी की होती है जो सच्चाई के रास्ते पर होता है। इस फैसले से लोकतंत्र की जीत हुई है। अब यह तय होता दिखने लगा है कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में जनता अपना फैसला सुनाएगी।
संसद में राहुल उठाएंगे जनता के मुद्दे: देवेंद्र श्रीवास्तव
पूर्व विधायक अंबिका सिंह व प्रदेश सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने आईना दिखा दिया है। अब राहुल गांधी संसद में एक बार जनता से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद रफीक खां ने कहा कि नफरत के इस दौर में मोहब्बत को दुकान एक बार फिर गुलजार हो गई है।
इसे भी पढ़ें...
Uric Acid: किचन में छिपा है रामबाण इलाज, जानिए लक्षण और बचाव के आसान तरीके
खुशी के इजहार में यह रहे शामिल
राहुल गांधी और आए फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में बाबूराम सिंह, प्रेमशंकर द्विवेदी, कौशल त्रिपाठी, विश्वनाथ चौधरी, प्रमोद द्विवेदी, सुरेंद्र मिश्रा, पिंटू मिश्रा, गिरजेश पाल, गंगा प्रसाद मिश्रा, आदित्य त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, साधुशरण आर्य, शौकत अली, देवानंद पांडेय, डॉ वाहिद अली सिद्दीकी, राकेश पांडेय, अलीम अख्तर, रामधीरज चौधरी, गुड्डू सोनकर, शकुंतला देवी, विनोद रानी आहूजा, मोहम्मद अशरफ अली, सलाहुद्दीन उर्फ बित्तन, नीलम चतुर्वेदी, शमसुद्दीन, ज्योति पांडेय, बजरंगी गुप्ता, राजेंद्र चतुर्वेदी, शुभम गांधी, जावेद अख्तर, हरिश्चंद्र शुक्ल, संजीव त्रिपाठी, डॉ मनीष पांडेय, अरुण पांडेय, श्रेया सिंह, सर्वेश शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, अशफाक अहमद आदि शामिल रहे।
0 Comments