राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का सुना गया लाइव संबोधन। अब पीएचसी के साथ ही सीएचसी पर भी लगेगा मेला।
बस्ती (यूपी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांउघाट पर आयुष्मान भवः अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले मेला का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख सांउघाट अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का लाइव संबोधन सुना गया। प्रसारण के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि आगामी 17 सितम्बर से आयुष्मान मेले का आयाेजन किया जाएगा। इसका आयोजन अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार एवं समस्त उपकेंद्र नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आयुष्मान मेले के माध्यम से आम लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जाए। मेले के बीच ही जिले व मेडिकल कालेज के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। कहा कि उपकेंद्र स्तरीय एवं नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर लगने वाले स्वास्थ्य मेले में गांव के लोगों को सीधा स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना मुख्य उददेश्य हैं।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. श्वेता वर्मा, एचईओ विजेंद्र वर्मा, रविंद्र पटेल, अरविंद सिंह, प्रमोद शर्मा, विनय मलहोत्रा, एलटी भानु प्रताप मणि, मोहन, अजय सिंह गौतम, चंद्रपाल, एडवोकेट मिठाई लाल, प्रशांत कुमार, आदित्य राना सहित एएनएम, आशा व समस्त स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
Click Here👎
👉Ayodhya Ram Mandir: रामजन्म भूमि की खोदाई में मिले प्राचीन मंदिर के पुरातात्विक अवशेष
👉Hindi Diwas 2023: पिता नहीं चाहते थे हिंदी पढ़ें, लेकिन पढ़ा तो लिख दिया हिंदी साहित्य का इतिहास
👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज
0 Comments