Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: मोटा अनाज केवल पोषण ही नहीं आय का भी है बेहतर विकल्प

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने किसानों को मोटे अनाज (श्री अन्न) के उत्पादन के लिए प्रेरित किया है। कहा कि बेरोजगार नवयुवकों के आय का यह बेहतर माध्यम बन सकता है...

millet-basti-1

बस्ती (यूपी)। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023-24 के तहत उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल कैरिकुलम के माध्यम से अध्यापकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी एवं मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती पर स्थित नाना जी देशमुख सभागार में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

millet-basti

मोटे अनाजों में पोषक तत्व ज्यादा होते हैं: डीएम

जिलाधिकारी ने केंद्र के वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि केंद्र पर वर्ष भर विभिन्न प्रजाति के मोटे अनाजों जैसे सांवा, कोदो, मडुवा, ज्वार आदि का उत्पादन करने के लिए प्रशिक्षण व प्रर्दशन कराएं। जिससे बेरोजगार नवयुवक स्वरोजगार के रूप में इसे अपनाकर स्वास्थ्य वृद्धि व आय अर्जित कर सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि परंपरागत फसलों के अपेक्षा मोटे अनाजों में पोषक तत्व ज्यादा होते हैं। उन्होंने इंडो इजराइल फल  उत्कृष्टता केंद्र का भ्रमण किया और इस केंद्र द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। 

अधिक से अधिक पौध तैयार किसानों तक पहुचाएं

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से संचालित काला नमक धान की विभिन्न प्रजातियों के ट्रायल, पाली हाउस, नेट हाउस, मातृवृक्ष फल पौधशाला, जगरी यूनिट कांपलेक्स, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं जैविक उत्पादन इकाई (वर्मी कंपोस्ट एवं अजोला यूनिट) का अवलोकन किया। उन्होंने नेट हाउस व फलवृक्ष मातृ पौधशाला में लगी हुई आम, चीकू, शरीफा, सेब, अंजीर, नींबू, आंवला, कटहल, लीची, पपीता आदि की विभिन्न किस्मों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि इनकी अधिक से अधिक पौध तैयार कर अध्यापकों के माध्यम से किसानों में पहुचाएं।

कार्ययोजना बनाकर किसानों को दें प्रशिक्षण: सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी ने मोटे अनाज की खेती को जनपद में बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिकों को निर्देश दिया कि कार्ययोजना बनाकर किसानों को मिलेट क्राप की तकनीक पर प्रशिक्षण व प्रर्दशन आयोजित करे। केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एसएन सिंह ने कहा कि पाली हाउस में बेमौसमी सब्जियों की पौध उपलब्ध हैं। उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार ने मोटे अनाजों की महत्ता पर बल दिया।

किसानों को मुफ्त दी जा रही नैपियर घास

केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डीके श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि केंद्र द्वारा जिले की गौशालाओं को निःशुल्क नैपियर घास वितरित की जा रही है। किसानों तक कृषि तकनीकों को पहुंचाने के लिए प्रगतिशील कृषकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिस पर आवश्यक सलाहकारी सेवाएं समय-समय पर दी जाती हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.बी सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह, केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. प्रेम शंकर, हरिओम मिश्र तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Click Here👎

👉Millets Benefits In Hindi: मोटे अनाज किसी सुपरफूड ( super food) से कम नहीं हैं, योगी सरकार मिलेट्स की खेती को दे रही प्रोत्साहन

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

Post a Comment

0 Comments