Basti News: मंडलीय गौरक्षा समिति के मंडल संयोजक की मनाई पुण्यतिथि

basti-news

बस्ती (यूपी)। मंडलीय गौरक्षा समिति के पूर्व बस्ती मंडल संजोयक व कामधेनु बाल विद्या मंदिर बैड़ारी के प्रबंधक रहे स्व. रमेश त्रिपाठी की तृतीय पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनाई गई।

विद्यालय के प्रबंधक विकास त्रिपाठी ने स्व. त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि स्व. त्रिपाठी जी ने 11 जून 2003  को विद्यालय आधारशिला रख कर इस माझा क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई थी। आज हम उनके उसी सपने को साकार करने के लिए निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे इस संस्थान से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। पुण्यतिथि के अवसर पर सुंदर कांड का अनुष्ठान कर प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य पंकज कुमार, नरेंद्र चतुर्वेदी, कृष्ण प्रसाद मिश्र, श्यामू मौर्य, परमात्मा प्रसाद, चंद्रेश, लल्ला तिवारी सहित तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Click Here👎

👉Basti News: खैर इंटर कॉलेज री-यूनियन में जुटेंगे पूर्व छात्र

👉UP News: रंग लाया विधायक अजय सिंह का प्रयास, बनेगा श्री राम अवतरण कॉरिडोर

👉TV TRP Report: टॉप-3 में पहुंचा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Post a Comment

Previous Post Next Post