Comments

6/recent/ticker-posts

TV TRP Report: टॉप-3 में पहुंचा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

आप सभी के पसंदीदा अन्य टीवी शोज की रैंकिंग में कई बदलाव हुए हैं। ANUPMA और YE RISTA KYA kAHLATA HI को एशिया कप 2023 के कारण दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है...

tv-trp

मनोरंजन डेस्क। हिंदी टीवी सीरियल्स की इस हफ्ते की BARC टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें बताया गया है कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah इस समय तीसरे नंबर पर चल रहा है। वहीं, आप सभी के पसंदीदा अन्य टीवी शोज की रैंकिंग में कई बदलाव हुए हैं। ANUPMA और YE RISTA KYA kAHLATA HI को एशिया कप 2023 के कारण दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है। लगभग सभी टॉप हिंदी टीवी शोज की संख्या में कमी देखी गई है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तीसरे नंबर पर

कई सारे चैनल्स को भी आपस में टकराना पड़ा। Anupamaa, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘इमली’ और ‘ये है चाहतें’ जैसे शोज के साथ इस हफ्ते की टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट आ चुकी है। जीटीवी पर दो शोज ‘कुंडली भाग्य’ और ‘भाग्यलक्ष्मी’ ने अपनी दर्शकों की संख्या बरकरार रखी है। सोनी सब का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तीसरे नंबर पर पहुंच गया और रात 8:30 बजे का स्लॉट लीडर बन गया।

शिवांगी जोशी के शो की भी रेटिंग गिरी

कलर्स टीवी के ‘शिव शक्ति- ताप त्याग और तांडव’ को टॉप हिंदी सीरियल की लिस्ट में जगह मिली है। ‘बरसातें’, ‘जुनूनियत’, ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ इस हफ्ते कुछ खास नहीं कर पाए। इनकी रेटिंग 1.1 टीवीआर पर आ गई। यह शोज प्राइम टाइम स्लॉट पर आते हैं और एशिया विश्व कप 2023 से इन्हें भी नुकसान हुआ है। शिवांगी जोशी और कुशल टंडन का रोमांटिक ड्रामा ‘बरसातें- मौसम प्यार का’ की भी टीआरपी गिर गई, जो जुलाई 2023 में लांच के बाद से इसकी सबसे कम रेटिंग है। जिसे वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

Click Here👎

👉Basti News: बस्ती में लंपी के 45 केस आए, मवेशी को खुला छोड़ने पर लगेगा जुर्माना

👉Bypolls Result 2023: तीन सीटों पर बीजेपी, सपा, कांग्रेस, टीएमसी और जेएमएम को एक-एक सीट मिली

👉Aditya-L1 Mission: भारत के सूर्ययान ने भेजी सेल्फी, देखिए पृथ्वी और चंद्रमा की अनोखी तस्वीर

Post a Comment

0 Comments