Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: डिजिटल क्रॉप सर्वे से एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य होगा आसान

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने एग्री स्टेट परियोजना के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे के क्रियान्वयन की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया...

dm-meeting-1

बस्ती (यूपी)। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने एग्री स्टेट परियोजना के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे के क्रियान्वयन की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया। उन्होंने इस कार्य के लिए नोडल भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी को नामित किया है। कहा कि ट्रेनिंग का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराएं। कहा कि किसान फसल बो रहा है, उसको समय-समय पर आकलन कर ऐप पर अपलोड कर अपडेट किया जाए, जिससे एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत सहायक, लेखपाल, डीपीआरओ, को-ऑपरेटिव अमीन, नलकूप चालक को इस कार्य में लगाए जाने के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह के भीतर हर गांव में सर्वे का काम पूर्ण कर लिया जाए। बता दें कि, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने प्रदेश के 21 जिलों में संचालित डिजिटल क्रॉप सर्वे में तेजी लाने के लिए वीसी के माध्यम से सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए समय से सर्वे का कार्य पूरा किया जाए। साथ ही सर्वे रिपोर्ट पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जाए। इसके लिए विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ लेखपाल, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव की भी सहायता ली जाए। वीसी के दौरान कृषि सचिव डॉ. राजशेखर भी लखनऊ में उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय की बैठक में कृषि अधिकारी मनीष सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव आशीष श्रीवास्तव, अपर संख्या अधिकारी भूमि संरक्षण अजय चौधरी उपस्थित रहे।

Click Here👎

👉TV TRP Report: टॉप-3 में पहुंचा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

👉Bypolls Result 2023: तीन सीटों पर बीजेपी, सपा, कांग्रेस, टीएमसी और जेएमएम को एक-एक सीट मिली

👉Indian Team for World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप की टीम का ऐलान

Post a Comment

0 Comments