Comments

6/recent/ticker-posts

Indian Team for World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप की टीम का ऐलान

ICC world Cup 2023 का आगाज पांच अक्तूबर से हो रहा है। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा...

world-cup-2023

स्पोर्ट्स डेस्क। India Squad for ICC ODI Men's World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 05 अक्तूबर को कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम गठित की है। ICC world Cup 2023 का आगाज पांच अक्तूबर से हो रहा है। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा।

यह है विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम (This is the Indian team for the World Cup 2023)

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

भारत-पाक के बीच 15 अक्तूबर को होगा मैच (There will be a match between India and Pakistan on October 15)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने 08 अगस्त 2023 को सभी मेजबान क्रिकेट संघों के साथ विमर्श करने के बाद वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा कर दी। ICC World Cup 2023 के आगाज से सौ दिन पहले जारी शेड्यूल के अनुसार मेजबान भारत का पहला मुकाबला 08 अक्तूबर 2023 को पांच बार की विश्व चैंपियन टीम आस्ट्रेलिया के साथ होगा। यह मुकाबला चेन्नई में होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्तूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसी स्टेडियम में ही 19 नवंबर 2023 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला होगा।

लखनऊ समेत इन दस शहरों में होंगे मैच (Matches will be held in these ten cities including Lucknow)

ICC World Cup 2023 में दस अभ्यास मैचों को लेकर कुल 58 मैच खेले जाएंगे। यह मुकाबले देश के अलग-अलग शहरों में होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) भी शामिल है। इसके अलावा अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। वहीं, अभ्यास मैच तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और हैदराबाद में होंगे।

Click Here👎

👉ICC World Cup 2023: विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा विश्व कप 2023 का रंगारंग आगाज

👉ICC World Cup 2023 Schedule: ODI वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल, जानें कब किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

👉Krishna Janmashtami 2023: कब है कृष्ण जन्माष्टमी? जानें सही तिथि और कान्हा की पूजा का शुभ मुहूर्त

Post a Comment

0 Comments