गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम से चार अक्तूबर 2023 को विश्व कप 2023 का सफर उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ था। अब यहीं पर विश्व कप का सबसे रोमांचक मुकाबला यानी फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 दिन रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
ICC World Cup 2023 विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है। तो दिल थाम कर बैठिए, क्योंकि विश्व कप 2023 का फाइनल मैच विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा। विश्व कप 2023 का उद्घाटन समारोह भी चार अक्तूबर 2023 को गजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Ahmedabad Gujarat) में हुआ था। फाइनल मुकाबले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम समेत देश और दुनिया की कई नामचीन हस्तियां और बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हो रहे हैं।
तीन अक्तूबर 2023 को हुआ था कैप्टन्स डे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन अक्तूबर 2023 को विश्व कप 2023 के अभ्यास मैच खत्म हो गए। इसके बाद सभी क्रिकेट टीमों के कप्तान गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकत्रित हुए। क्रिकेट की दुनिया में इसे कैप्टन्स डे के रूप में जाना जाता है। इसमें उन्होंने मीडिया से बात की और साथ में फोटो सेशन भी कराया। इसके अगले दिन ओपनिंग सेरेमनी हुई और उसके अगले दिन यानी पांच अक्तूबर 2023 से ICC World Cup 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने पिछला विश्व कप न्यूजीलैंड की टीम को हरा कर जीता था।
तीन अक्तूबर को हुए थे तीन अभ्यास मैच
ICC World Cup 2023 opening ceremony से ठीक एक दिन पहले तीन अभ्यास मैच हुए थे। इसमें भारत का मुकाबला नीदरलैंड से, ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से और श्रीलंका का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ था। ऐसे में इन छह टीमों के कप्तान इस दौरान काफी व्यस्त रहे। फिलहाल इन टीमों के कप्तान अभ्यास मैच खत्म होते ही अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सदस्य, वैश्विक क्रिकेट संचालन संस्था के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रतिनिधि वहां पहले से मौजूद रहे।
लखनऊ समेत इन दस शहरों में हुए मैच
ICC World Cup 2023 में दस अभ्यास मैचों को लेकर कुल 58 मैच खेले गए। यह मुकाबले देश के अलग-अलग शहरों में हुए। इसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) भी शामिल है। इसके अलावा अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। वहीं, अभ्यास मैच तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और हैदराबाद में हुए।
19 नवंबर 2023 को होगा फाइनल मुकाबला
ICC World Cup 2023 का आगाज अहमदाबाद में होगा तो इसका सबसे रोमांचक फाइनल मुकाबला भी यहीं पर होगा। वह तारीख है 19 नवंबर 2023। ICC World Cup 2023 के आगाज से सौ दिन पहले जारी शेड्यूल के अनुसार मेजबान भारत का पहला मुकाबला 08 अक्तूबर 2023 को पांच बार की विश्व चैंपियन टीम आस्ट्रेलिया के साथ हुआ। यह मुकाबला चेन्नई में हुआ। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्तूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ।
अब जरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बारे में
इतना सब जान लेने के बाद अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बारे में चर्चा न हो बात पूरी नहीं होगी। तो आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम स्थित है। इसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम में करीब लगभग 114,000 दर्शक बैठ सकते हैं। यह स्टेडियम 63 एकड़ में बना है। इस स्टेडियम में 11 अलग-अलग पिच हैं।
(फोटो: साभार गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट)
Click here
👉ICC World Cup 2023 Schedule: ODI वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल, जानें कब किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
👉India Team For Icc World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान जल्द
👉ICC World Cup 2023 Ticket Booking: वर्ल्ड कप टिकट बुकिंग को रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे खरीद पाएंगे
0 Comments