खैर कॉलेज ओल्ड बॉयज़ एसोशियेशन (Khair College Old Boy's Association) के तत्वावधान में ख़ैर कॉलेज में होगा 23 सितंबर को कार्यक्रम। शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. महेंद्र देव होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
बस्ती (यूपी)। जनपद के ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थान ख़ैर इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज (khair Industrial Inter College) में 23 सितंबर को पूर्व छात्रों का समागम (Re Union) होगा। कार्यक्रम में देश विदेश के पूर्व छात्र (Former Student) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य ख़ैर कॉलेज की प्रतिष्ठा को पुनः एक बार स्थापित करना है।
इसे लेकर ख़ैर कॉलेज में प्रबंधक हमीदुल्लाह ख़ान की अध्यक्षता में एक बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। ख़ैर कॉलेज में प्रबंधक हमीदुल्लाह ख़ान, प्रिंसिपल फ़ैज़ आलम अंसारी एवं ख़ैर कॉलेज ओल्ड बॉयज़ एसोशियेशन (Khair College Old Boy's Association) के संस्थापक अध्यक्ष दुर्गादत्त पांडेय ( President Durga Dutt Pandey) ने बताया कि जनपद में अभी तक का यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें पुराने छात्र कॉलेज की वर्तमान स्थितियों से रूबरू होकर कॉलेज को आगे ले जाने की पहल करेंगे ।
ख़ैर कॉलेज के प्रबंधक हमीदुल्लाह ख़ान ने बताया कि कॉलेज ने अपनी स्थिति में बदलाव करते हुए को-एजुकेशन (Co-Education) की शिक्षा शुरू की है। जिसमें छात्राएं भी छात्रों के साथ पढ़ाई में प्रतिस्पर्धा करेंगी। कॉलेज में पहल करते हुए पैरेंट टीचर मीटिंग (Parent Teacher Meeting) शुरू हो चुकी है।
खैर कॉलेज ओल्ड बॉयज़ एसोशियेशन के संस्थापक अध्यक्ष दुर्गादत्त पांडेय ने बताया कि शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. महेंद्र देव होंगे का इस अवसर पर जहां उद्बोधन और मार्गदर्शन मिलेगा। वहीं, ख्याति बढ़ाने वाले पूर्व छात्रों को लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड (Life Time Achievement Award) के साथ पूर्व प्रिंसिपल और शिक्षकों का सम्मान भी होगा। कॉलेज में बंद चल रहे एनसीसी को पुनः चालू करने हेतु रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Raj Nath Singh) से आग्रह किया जाएगा।
Click Here 👎
👉UP News: रंग लाया विधायक अजय सिंह का प्रयास, बनेगा श्री राम अवतरण कॉरिडोर
👉Basti News: डिजिटल क्रॉप सर्वे से एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य होगा आसान
0 Comments