अपने कार्य एवं आचरण से जनपद की छवि बनाने में सहयोग करें तथा ऐसा कोई कार्य या आपत्तिजनक टिप्पणी न करें जो सोशल मीडिया में वायरल हो और जनपद की छवि को प्रभावित करे।
बस्ती (यूपी)। गांधी जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने जनपदवासियों से अपील की है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गांधी जयंती तैयारी बैठक में उन्होंने कहा कि अपने कार्य एवं आचरण से जनपद की छवि बनाने में सहयोग करें तथा ऐसा कोई कार्य या आपत्तिजनक टिप्पणी न करें जो सोशल मीडिया में वायरल हो और जनपद की छवि को प्रभावित करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जयंती के दिन जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उसमें पूर्ण सहभागिता करें, अपने परिसर को साफ-सुथरा रखें तथा गांधी जी के विचारों एवं सिद्धान्तों को पूरी सत्यनिष्ठा से अपनाएं। बैठक का संचालन करते हुए एडीएम कमलेश चंद्र ने बताया कि दो अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से प्रभातफेरी, फिट इंडिया रन तथा 8 बजे सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा सत्यनिष्ठा का संकल्प लिया जाएगा। प्रातः 9 बजे से शहर के विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाएगा। विभिन्न संस्थाओं में पौधरोपण किया जाएगा। प्रातः 9 बजे पैदल चाल का आयोजन, मलिन बस्तियों में सफाई कार्यक्रम, जिला कारागार में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 11 बजे टीबी अस्पताल में रोगियों में फल वितरण, अपरान्ह 1 बजे कुष्ठ आश्रम हथियागढ़ में फल वितरण तथा 4 बजे वृद्धाश्रम बनकटा में फल वितरण किया जायेगा।
बैठक में विधायक दूधराम, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीएमओ डॉ.आरपी मिश्रा, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Click Here👎
👉Ayodhya Ram Mandir: रामजन्म भूमि की खोदाई में मिले प्राचीन मंदिर के पुरातात्विक अवशेष, देखें तस्वीर
👉Hindi Diwas 2023: पिता नहीं चाहते थे हिंदी पढ़ें, लेकिन पढ़ा तो लिख दिया हिंदी साहित्य का इतिहास
0 Comments