Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह ने घरों से माटी, अक्षत एकत्र कर दिया ‘मेरी माटी मेरा देश’ का संदेश

इस साल मेरी माटी, मेरा देश अभियान के साथ आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। यह अभियान देश के वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया है।

sansad-basti

बस्ती (यूपी)। भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत सांसद हरीश द्विवेदी और हरैया विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को हर्रैया विधानसभा के सिकंदरपुर, चौरी, एकमा हिरानिया और डुहवा मिश्र गांव के घरों से मिट्टी और अक्षत एकत्रित किया गया।

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा हुई थी। इस अभियान में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं इस साल मेरी माटी, मेरा देश अभियान के साथ आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। यह अभियान देश के वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया है। इस अभियान में पूरा देश एकजुट है और सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विधायक अजय सिंह ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए शुरू हुआ ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान जन-जन का अभियान बन चुका है। हर नगर निकाय व हर विकास खंड से अमृतकलश एकत्र होकर लखनऊ और फिर दिल्ली के लिए जाएंगे। लखनऊ में जहां आजादी के अमृत कलश की स्थापना हुई है, उसी पवित्र स्थल पर एक अमृत कलश वाटिका स्थापित हो रही है, जहां प्रदेश भर से संग्रहित कलश रखे जाएंगे।

इस दौरान पूर्व प्रमुख योगेन्द्र सिंह, प्रमुख विक्रमजोत कृष्ण कुमार सिंह, परशुरामपुर प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पाण्डेय, राम सिंगार ओझा, प्रत्युष विक्रम सिंह, महेन्द्र सिंह, भानू सिंह, जगदंबा सिंह राजू, बजरंग बिहारी पांडेय, राकेश सिंह, सत्येंद्र सिंह भोलू, हरैया, परशुरामपुर और विक्रमजोत के खंड विकास अधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Click Here👎

👉Ayodhya Ram Mandir: रामजन्म भूमि की खोदाई में मिले प्राचीन मंदिर के पुरातात्विक अवशेष

👉Hindi Diwas 2023: पिता नहीं चाहते थे हिंदी पढ़ें, लेकिन पढ़ा तो लिख दिया हिंदी साहित्य का इतिहास

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

Post a Comment

0 Comments