Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में मुंडेरवा थाना को प्रथम स्थान

basti-news

बस्ती (यूपी)। अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन महोदय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा P.A.R. System (पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम) व्यवस्था के तहत माह अगस्त, 2023 में पुलिस कार्यप्रणाली, जनसमस्याओं का निस्तारण एवं जनता के प्रति व्यवहार पर जनता की संतुष्टि का 05 स्तम्भों/पिलर्स Direct poll, Twitter Poll, IGRS, FIR/NCR, पासपोर्ट/चरित्र के माध्यम से माह जून का फीडबैक लेकर जनपद बस्ती के सभी थानों का परिणाम तैयार किया गया है।

जिसमें प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा रामकृष्ण मिश्र को प्रथम स्थान, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय को दूसरा स्थान, प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव को तीसरा स्थान, माह अगस्त में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह को चौथा स्थान तथा प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है।

जनता के ज्यादा करीब रहने वाले दो पिलर्स FIR व IGRS को अलग से रेटिंग की गई है। जिनमें प्रथम स्थान पर थानाध्यक्ष नगर संतोष गौड़, दूसरे स्थान पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, तीसरे स्थान पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पाण्डेय, चौथे स्थान पर प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव तथा थानाध्यक्ष लालगंज जितेन्द्र सिंह पाचवें स्थान पर हैं। जिन्हें माह में होने वाले क्राइम मीटिंग में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

पांच स्तंभों की रैंकिंग बाटम पांच में 13 नम्बर पर माह अगस्त में थाना रुधौली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी, 14वें स्थान पर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामदेव, 15वें स्थान पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय पाठक, 16वें स्थान पर प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह व 17वें स्थान पर थानाध्यक्ष छावनी नरायन लाल श्रीवास्तव व दो स्तंभों में बॉटम पांच में 13वें स्थान पर थानाध्यक्ष दुबौलिया इन्द्रभूषण सिंह, 14वें स्थान पर प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय, 15वें स्थान पर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामदेव, 16वें स्थान पर प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह व 17वें स्थान पर थानाध्यक्ष छावनी नरायनलाल श्रीवास्तव की रैंकिंग प्राप्त हुई जिन्हें जनता के बीच अपना व्यवहार व कार्य शैली को सुधारने के लिएसख्त चेतावनी जारी की जा रही है।

Click Here👎

👉Basti News: घर में घुसकर युवक की हत्या, संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

0 Comments