उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू गांव में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है...
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू गांव में घर में सो रहे युवक की हत्या कर दी गई। दीवारों पर खून के छींटे मिलने से आशंका जताई जा रही है युवक का बदमाशों के साथ संघर्ष भी हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि परिवार के लोगों से घटना के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के कनेथू गांव में दीपक (26) पुत्र रामशंकर रोज की तरह सुबह दौड़ने जाने के लिए नहीं उठा। बताया जा रहा है गांव के ही श्याम सुंदर जब उसे जगाने कमरे में पहुंचे तो वहां का नजारा देख अवाक रह गए। दीपक खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके सिर पर चोट लगी थी और काफी खून फैला हुआ था। वह चिल्लाते हुए घटना की जानकारी अन्य परिजनों को दिया तो परिजनों में कोहराम मच गया।
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल पर कमरे और दीवार पर खून के छीटों के निशान मिले हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। परिवार के लोगों से घटना के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है। सीओ रुधौली प्रीति खरवार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के अनावरण जल्दी ही कर दिया जाएगा।
Click Here👎
👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
👉Ayodhya Ram Mandir: तस्वीरों में देखिए राम मंदिर की झलक, भूतल को दिया जा रहा अंतिम रूप
0 Comments