Comments

6/recent/ticker-posts

Ramleela Mahotsav 2023: रविवार को निकलेगी रामलीला जन जागरण यात्रा

सनातन धर्म संस्था बस्ती की ओर से आयोजित श्री रामलीला महोत्सव का चौथे संस्करण का शुभारंभ 26 अक्तूबर से होगा। रामलीला में 20 स्कूलों के 700 बच्चे मंचन करेंगे।

ram-leela

बस्ती (यूपी)। सनातन धर्म संस्था, बस्ती द्वारा आयोजित होने वाले चतुर्थ वर्ष का श्री रामलीला महोत्सव इस बार पूरी भव्यता के साथ होगा। 26 अक्तूबर से रामलीला का शुभारंभ होगा और 04 नवंबर को भगवान श्रीराम के राज्यभिषेक के साथ श्रीराम लीला पूर्ण होगी। इस वर्ष श्री रामलीला महोत्सव का मंचन बस्ती क्लब के खुले प्रांगण में किया जाएगा। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को श्रीरामलला जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज में अमहट शिव मंदिर तक जाएगी।

20 विद्यालयों के लगभग 700 बच्चे करेंगे अभिनय

26 अक्तूबर को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के पूजन के साथ श्री रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। इस बार का कार्यक्रम विशेष होने वाला है। इस बार जिले के 20 विद्यालयों के लगभग 700 बच्चे अपने अभिनय से प्रस्तुति देने वाले हैं। मंचन को सुंदर बनाने के लिए श्री धनुषधारी रामलीला मंडल अयोध्या धाम के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा विद्यालय के बच्चों को मंचन के लिए तैयार किया जा रहा है। 

भगवान श्री राम इस संसार की आत्मा हैं

कैलाश नाथ दुबे ने बताया कि भगवान श्री राम इस संसार की आत्मा हैं। मनुष्य के रूप में नारायण के अवतार में मनुष्यों में सबसे अधिक मर्यादित व उनका जीवन चरित्र सर्वोत्तम है। उनके जीवन से सहजता से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी भगवान राम के आचरण, उनके चरित्र, उनके गुणों को धारण करे, अधर्म के मार्ग पर चलने बचे, धर्म व सत्य के मार्ग का अनुसरण करे, पिता, माता, जन्मभूमि, राष्ट्र, धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें। जिस प्रकार से भगवान श्री राम जी ने वनवासी जनजातियों, कोल भीलों आदि के साथ मिलकर जाति-पाति, ऊंच-नीच का भेद मिटाकर सबको धर्म से जोड़ा। उसी तरह आने वाली पीढ़ी उनके आचरण को अपनाकर समाज के शोषित, वंचित लोगों का सहयोग करे। उन्हें सनातन धर्म से जोड़े और भारत की अखंडता के लिए शस्त्र व शास्त्रों की विद्या में रुचि लें, जिससे संसार का कल्याण हो सके। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम जी का जीवन ही सहजता से ग्रहण करने योग्य व सर्वविधि कल्याणकारी है। 

Click Here👎

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

👉Washing Machine: इन टिप्स को करेंगे फॉलो तो लंबे समय तक चलेगी वाशिंग मशीन

Post a Comment

0 Comments