Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: अधिवक्ता के घर हुई लूट का पर्दाफाश, वकील के पूर्व ड्राइवर ने दोस्त के साथ अंजाम दी थी वारदात

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में 11 सितंबर 2023 को शहर के रौता चौराहा के पास स्थित अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा की दिव्यांग पत्नी को बंधक बनाकर आरोपित बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था

sp-basti

बस्ती (यूपी)। बस्ती पुलिस ने बीते 11 सितंबर को शहर के रौता चौराहे के निकट अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपितों को अमहट पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि इसमें से एक अधिवक्ता का पूर्व में ड्राइवर था। उसे अधिवक्ता के घर की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर उसने अपने दोस्त के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि इस सनसनीखेज वारदात की कोतवाली पुलिस, स्वाट और एसओजी की संयुक्त टीम जांच कर रही थी। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पुत्र छिनमिन निवासी ग्राम महरीपुर थाना नगर व राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम करमा थाना पुरानी बस्ती के रूप में हुई है। दोनों को 15 सितंबर 2023 की सुबह करीब सवा नौ बजे अमहट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से पुलिस ने में लूट के नौ पीली धातु के गहने, 12250 रुपयये नगद, दो मोबाइल फोन व घटना प्रयुक्त किए गए लोहे का सब्बल भी बरामद कर लिया गया है। 

यह थी घटना

बीते 11 सितंबर 2023 को कोतवाली में अधिवक्ता सुरेन्द्र मोहन वर्मा निवासी रौता ने तहरीर देकर बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं। सुबह करीब 10.30 बजे कचहरी चले जाने के बाद उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं। दोपहर करीब दो बजे दिन में दो लड़के मुंह पर कपड़ा बांध कर घर में घुस गए। उनकी पत्नी के पेट में चाकू से वार किया तथा मुंह पे रॉड से मारकर घायल कर दिया तथा कान से बाली व पैर से बिछिया निकालकर पत्नी को बांधकर बाथरुम में बंद कर दिया। इसके बाद घर की आलमारी व बक्से से करीब 60,000 रुपये व जेवरात लेकर भाग गए। मामले में पुलिस ने उसी दिन दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

आरोपित रामदेव पूर्व में अधिवक्ता का था ड्राइवर

पूछताछ में आरोपितों में से रामदेव से जब कड़ाई से पूछा गया कि वह वकील का नाम कैसे जानता है। बताया कि वह पहले अधिवक्ता की गाड़ी चलाता था। वकील साहब की पत्नी चलने में असमर्थ रहती हैं। वकील साहब सुबह कचहरी चले जाते हैं। शाम को घर आते हैं। इस बात कि जानकारी थी। इसलिए मौका देखकर हम लोगों ने इस घटना अंजाम दिया। अधिवक्ता के घर से लूटे गए 60 हजार रुपये के बारे में पूछने पर दोनों व्यक्ति बता रहे हैं कि वकील के घर से हम लोगों को लगभग 20 हजार रुपये मिले थे। जिसमें से 12250 रुपये बचे हैं, शेष खाने पीने में खर्च हो गए हैं।

पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय पाठक जनपद बस्ती
  • एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती
  • प्रभारी स्वाट टीम बस्ती उपनिरीक्षक उमाशंकर तिवारी जनपद बस्ती
  • प्रभारी सर्विलांस शशिकांत जनपद बस्ती
  • प्रभारी चौकी गांधीनगर राकेश मिश्रा थाना कोतवाली जनपद बस्ती 
  • प्रभारी चौकी रोडवेज राहुल गुप्ता कांस्टेबल मनीष यादव कांस्टेबल गौरव कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती
  • प्रभारी चौकी बड़ेबन शशिशेखर सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती
  • प्रभारी चौकी रौता रमेश यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती
  • हेड कांस्टेबल ज्वाला सिंह, आरक्षी अमरीश प्रजापति, आरक्षी मनीष यादव, आरक्षी गौरव थाना कोतवाली जनपद बस्ती जनपद बस्ती
  • हेड कांस्टेबल अनंत यादव, आरक्षी साजिद जमाल, आरक्षी गजेंद्र प्रताप सिंह आरक्षी देवेंद्र निषाद एसओजी टीम बस्ती
  • कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, धीरज यादव, अभिलाष सिंह व सुभेन्द्र तिवारी स्वाट टीम जनपद बस्ती

लूटकांड के आरोपितों का आपराधिक इतिहास

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पर कोतवाली में हत्या समेत तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, राजेश उर्फ राजू पुत्र दुर्गा प्रसाद पुरानी बस्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर एक दर्जन के मामले दर्ज हैं।

Click Here👎

👉Ayodhya Ram Mandir: तस्वीरों में देखिए राम मंदिर की झलक, भूतल को दिया जा रहा अंतिम रूप

👉Ayodhya Ram Mandir: रामजन्म भूमि की खोदाई में मिले प्राचीन मंदिर के पुरातात्विक अवशेष, देखें तस्वीर

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

Post a Comment

0 Comments