Comments

6/recent/ticker-posts

डायवर्जन प्लान: चार सितंबर को रूट प्लान देखकर निकलें

बस्ती (यूपी)। चार सितंबर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बस्ती भ्रमण पर आ रही हैं। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है...
यह है रूट डायवर्जन प्लान
👉रूधौली से मनौरी के तरफ आने वाली सभी प्रकार के भारी वाहनों को गौरा तिराहे से पालीटेक्निक की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
👉डुमरियागंज से सोनहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को असनहरा चौकी भानपुर से रुधौली की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
👉चेतक तिराहे से कैली अस्पताल तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
👉कप्तानगंज व फुटहिया की तरफ से शहर में आने वाले चार पहिया, दोपहिया वाहन फुटहिया ओवर ब्रीज होते हुए बड़ेवन की तरफ से होकर शहर में प्रवेश करेंगे।
👉सोनूपार से कम्पनीबाग की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments