Comments

6/recent/ticker-posts

National Highway 28: 570 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग के कुछ अनजाने तथ्य

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 उत्तर प्रदेश को बिहार से जोड़ने का प्रमुख मार्ग है। उत्तर प्रदेश में इस राजमार्ग की लंबाई 311 किलोमीटर, जबकि बिहार में 259 किलोमीटर का सफर तय करती है...

national-highway-28

बस्ती (यूपी)। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 (National Highway 28) पर हम अक्सर सफर करते हैं। वर्तमान में यह राजमार्ग फोरलेन है, जिसे सिक्स लेन (Six Lane) करने की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल (Purvanchal) को बिहार से जोड़ने वाला यह राजमार्ग 570 किलोमीटर लंबा है। इसका 311 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में है, जबकि 259 किलोमीटर हिस्सा बिहार में पड़ता है। National Highway 28

इन जिलों से गुजरता है एनएच 28

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पूर्वांचल और बिहार के आधा दर्जन से अधिक जिलों की लाइफलाइन है। यह बिहार के बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज जिले से होकर गुजरता है। वहीं, उत्तर प्रदेश में कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या (पहले फैजाबाद), बाराबंकी और राजधानी लखनऊ को जोड़ता है। इसके अलावा इन जिलों के कई प्रमुख कस्बे भी इसी राजमार्ग 28 पर पड़ते हैं, जिनकी जिंदगी की रोजमर्रा का सफर इसके बिना पूरा नहीं होता है। National Highway 28

लखनऊ से बरौनी तक है एनएच 28

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बिहार के प्रमुख जनपद बरौनी तक का सफर करती है। यह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर बिहार में प्रवेश कर जाती है। यह गंगा नदी के उत्तर में बरौनी में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से मिल जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 की कुल लंबाई 570 किलोमीटर है। National Highway 28

आसाम रोड, जंगी रोड भी कहते हैं लोग

उत्तर प्रदेश को बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों तक जाने के लिए मुख्य मार्ग है। इसे जंगी रोड और आसाम रोड भी कहते हैं। यह सड़क अंग्रेजों के समय माल परिवहन और सफर के लिए मुख्य मार्ग है। इस पर टैफिक का दबाव भी अपेक्षाकृत अधिक रहता है। पहले यह राजमार्ग दो लेन का था। केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत इसका चौड़ीकरण कर फोरलेन कर दिया गया। अब इसके सिक्स लेन किए जाने की तैयारी है। National Highway 28

अयोध्या पहुंचने का प्रमुख मार्ग

चाहे आप लखनऊ की तरफ से या गोरखपुर की तरफ आ रहे हों, अयोध्या तक का सफर आपको राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर ही करना पड़ेगा। अब जबकि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होने को है। इस राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की संख्या बढ़ने वाली है। इसे लेकर केंद्र सरकार में लखनऊ से गोरखपुर तक 269 किलोमीटर के हिस्से को सिक्स लेन बनाएगी। ताकि भविष्य की जरूरतों के हिसाब से इस सड़क को तैयार किया जा सके। National Highway 28

Click Here👎

👉Diwali 2023: दिवाली पर ग्रीन आतिशबाजी से पर्यावरण को रखें सुरक्षित

👉Ved: वेद भारतीय संस्कृति और सभ्यता का आधार हैं

👉Basti News: सुरक्षा में लापरवाही से हुए हादसे पर एनएचएआइ पर भी दर्ज होगा मुकदमा: डीएम

Post a Comment

0 Comments