कार्यक्रमों में राज्यपाल ने कहा कि भारत विश्वगुरू बनने की राह में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत आगामी 9-10 सितंबर को G-20 का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। देश के भारतीय रिसर्च संस्थान इसरो के चंद्रयान अभियान व आदित्य एल वन (Aditya L1) के बाद भारत की ताकत को पूरी दुनिया देख चुकी है। वहीं, जिले के आदर्श ग्राम लेदवा (Adarsh Village Ledva) में भ्रमण के वक्त राज्यपाल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि आठ माह के बच्चे के दांत निकलते समय बच्चों को होम्योपैथिक दवा (homeopathic medicine) दें, तो वह बीमार नहीं होंगे। साथ ही यही स्थिति 35 वर्ष की महिला के लिए माहवारी पर उन्हें भी होम्योपैथिक दवा (homeopathic medicine) दें। हेल्थ कैंप में जांच कराएं, कैंसर से बचाव होता है। 2000 का एसपीजी इंजेक्शन 9 से 14 वर्ष की बेटी (SPG injection of 2000 (9 to 14 year old daughter) को जरुर लगवाएं।
Click Here👎
👉Teachers Day 2023: फिल्मी दुनिया में आने से पहले शिक्षक थे बॉलीवुड के यह सितारे
👉Viral News: माल ढुलाई में हो रही थी दिक्कत तो खरीद ली दो मालगाड़ी
👉हल छठ व्रत 2023: पुत्रवती महिलाएं रखेंगी बेटे की दीर्घायु के लिए व्रत
0 Comments