उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़े उद्योगपति ने यह कीर्तिमान बनाया है। कीर्तिमान इसलिए कि यूपी के पहले बिजनेसमैन हैं जिन्होंने Private Goods Train खरीदी है...
गोरखपुर (यूपी)। सरिया और सीमेंट के क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति गैलेंट समूह (Gallant Group) के प्रबंध निदेशक चंद्र प्रकाश अग्रवाल (Managing Director Chandra Prakash Agarwal) ने दो मालगाड़ी खरीदी है। इसमें से एक मालगाड़ी की आपूर्ति हो भी गई है। वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ऐसे एकमात्र दिग्गज उद्योगपति (Industrialist) हैं, जो मालगाड़ी के मालिक भी हैं। मीडिया में यह खबर इन दिनों सुर्खियों में है। Private Goods Train
कच्चे माल की ढुलाई में हो रही थी दिक्कत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल सरिया और सीमेंट के क्षेत्र में प्रदेश के टॉप उद्यमियों में शुमार हैं। उनका कहना है कि कच्चे माल की ढुलाई में असुविधा हो रही थी। जिसके बाद दो प्राइवेट गुड्स ट्रेन खरीद ली गई है। इस मालगाड़ी से गैलेंट सरिया, सीमेंट के साथ कोयला आदि का परिवहन आसान हो जाएगा। Private Goods Train
55 करोड़ रुपये में खरीदी दो मालगाड़ी
भारतीय रेल से गैलेंट समूह ने 55 करोड़ रुपये में दो प्राइवेट गुड्स ट्रेन खरीदी हैं। इसमें से एक ट्रेन रेलवे से संचालन के लिए गैलेंट को मिल भी गई है। वहीं, दूसरी मालगाड़ी की डिलीवरी तीन माह बाद नवंबर में संभव बताई जा रही है। गैलेंट के एमडी चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि फैक्ट्री में कच्चे माल को लाने के लिए रेलवे से गुड्स ट्रेन आसानी से नहीं मिल पा रही थी। जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा था। रेलवे द्वारा 15 प्रतिशत अधिक भाड़ा देने पर गुड्स ट्रेन प्राथमिकता पर देने का प्रावधान है। अधिक रकम देने के बाद भी समय से मालगाड़ी नहीं मिल रही थी। Private Goods Train
अब समय से पहुंचेगा कच्चा माल
प्रबंध निदेशक ने बताया कि अपनी गुड्स ट्रेन रेलवे द्वारा संचालित कराए जाने से भाड़े में तो बचत होगी ही, कच्चा माल, आयरन और कोयला अब समय से फैक्ट्री में आ सकेगा। यहां यह भी बता दें कि रेलवे की एक योजना है। जिसके मुताबिक यदि औद्योगिक इकाईयां अपनी गुड्स ट्रेन खरीद कर रेलवे को दे दें तो उससे उसी फैक्ट्री का माल ढोया जाएगा। भाड़े में 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। Private Goods Train
Click Here👎
👉UP News: सूबे के इस पूर्व उप मुख्यमंत्री को भाजपा भेज रही राज्यसभा, जानिए कौन है
👉One Nation One Election: भारत में चार बार एक साथ हुए हैं लोकसभा व विधानसभा के चुनाव, जानिए कब
👉UP Basti News: आज आ रहीं हैं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, इस मॉडल गांव के लोगों से होंगी रूबरू
👉Basti News: यज्ञ कर आर्य समाज ने दिया वेदों की ओर लौटो का संदेश
👉Basti News: मांगों को लेकर शिक्षामित्रोें ने सांसद हरीश द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन
0 Comments