Comments

6/recent/ticker-posts

UP Basti News: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बस्ती पहुंची, इस मॉडल गांव के लोगों से होंगी रूबरू

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बस्ती जनपद के दौरे पर पहुंच गईं हैं...

up-basti

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल चार सितंबर 2023 को बस्ती जनपद के दौरे पर पहुंच गईं हैं। राज्यपाल बस्ती से ही शाम साढ़े चार बजे राज्यपाल आंबेडकरनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी। 

यह है राज्यपाल के भ्रमण का कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 04 सितंबर 2023 दिन सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाईन बस्ती पहुंच गईं। सुबह 11.00 बजे से विकास खंड सल्टौआ के माडल ग्राम लेदवा का भ्रमण करने रवाना हो गईं। यहां वह लाभार्थियों से बातचीत करेंगी। दोपहर 12.20 बजे से शंकुस कैंसर चिकित्सालय का शिलान्यास करेंगी। 02.00 बजे से ओपेक कैली मेडिकल कालेज में महिला/बाल वार्ड का निरीक्षण करने के पश्चात् टीबी मरीज से बातचीत, टीबी किट तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगी। 

आंबेडकरनगर हो जाएंगी रवाना

प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने बताया कि 02.50 बजे से केंद्रीय सरकार की योजनाओं और उसकी उपलब्धियों एवं गोल्डन कार्ड के तहत चयनित चिकित्सालयों, फार्मेसी कालेजों, रेडक्रास तथा सेंटर  ऑफ इंडो इजराइल प्रोजेक्ट ऑफ सेंटर एक्सीलेन्स फॉर फ्रूट बंजरिया फार्म के किसानों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगी। शाम 04.30 बजे जनपद आंबेडकरनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

शहर के कई हिस्सों में रूट रहेगा डायवर्ट

👉रुधौली से मनौरी के तरफ आने वाली सभी प्रकार के भारी वाहनों को गौरा तिराहे से पालीटेक्निक की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

👉डुमरियागंज से सोनहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को असनहरा चौकी भानपुर से रुधौली की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

👉चेतक तिराहे से कैली अस्पताल तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

👉कप्तानगंज व फुटहिया की तरफ से शहर में आने वाले चार पहिया, दोपहिया वाहन फुटहिया ओवरब्रिज होते हुए बड़ेवन की तरफ से होकर शहर में प्रवेश करेंगे।

👉सोनूपार से कम्पनीबाग की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Click Here👎

👉UP News: सूबे के इस पूर्व उप मुख्यमंत्री को भाजपा भेज रही राज्यसभा, जानिए कौन है

👉One Nation One Election: भारत में चार बार एक साथ हुए हैं लोकसभा व विधानसभा के चुनाव, जानिए कब

👉Basti News: यज्ञ कर आर्य समाज ने दिया वेदों की ओर लौटो का संदेश

Post a Comment

0 Comments