जनपदीय बाल विज्ञान कांग्रेस का सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ आयोजन, 100 बाल वैज्ञानिक समूहों ने किया प्रतिभाग
चयनित बाल वैज्ञानिक समूहों में जूनियर समूह में ओमनी इंटरनेशनल स्कूल के राजन यादव व हरिओम यादव, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहादुरपुर की छात्रा प्रिया और कोमल का चयन राज्य स्तर हेतु किया गया। सीनियर ग्रुप में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के छात्र प्रखर पांडेय व स्योन मुखर्जी तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती की छात्रा जागृति गोस्वामी और क्षमा पांडेय का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया।
सभी बाल वैज्ञानिकों को बीएसए अनूप कुमार, कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्यवक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र, एकेडमिक समन्वयक अरविंद सिंह ने प्रमाण पत्र, मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बीएसए अनूप कुमार ने चयनित बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को जीवन मे अफलता से हताश नही होना चाहिए और अनवरत मेहनत कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए।
जिला समन्वयक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने इस राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बीएसए, निर्णायक मंडल के सदस्यों व मार्गदर्शक शिक्षकों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया। बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्यों में जिला एकेडमिक समन्वयक अरविन्द सिंह, सुरभि सिंह, अशोक सिंह, सौरभ तुलस्यान, इंजीनियर प्रभात मिश्र, कृष्ण देव द्विवेदी शामिल रहे। कार्यक्रम का संयोजन विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य रविकुल रतन पांडेय ने किया।
0 Comments