Basti News: छात्र संघ बहाली को एनएसयूआई ने कसी कमर, शुरू किया सदस्यता अभियान
बैठक में शिव हर्ष किसान पीजी कालेज और एपीएन पीजी कालेज में जागरूकता अभियान चलाकर सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। एनएसयूआई छात्र संघ चुनाव प्रभारी नोमान अहमद ने बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार डिग्री कालेजोें में छात्र संघ चुनाव कराने की दिशा में गंभीर नहीं है। छात्र संघ राजनीति की प्रयोगशाला है, लेकिन भाजपा सरकार छात्र संघों को समाप्त कर देना चाहती है।
एनएसयूआई इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग को लेकर चरणबद्ध ढंग से संघर्ष जारी रहेगा। नोमान अहमद ने इस बात पर जोर दिया कि शिव हर्ष किसान पीजी कालेज और एपीएन पीजी कालेज के साथ ही जनपद के सभी डिग्री कालेजोें में सदस्यता अभियान चलाया जाय। बैठक में सर्व सम्मत से एनएसयूआई जिला महासचिव सोनम सैनी को नगर प्रवक्ता का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया। बैठक के बाद शिव हर्ष किसान पीजी कालेज और एपीएन पीजी कालेज में जागरूकता अभियान चलाकर सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया गया।
नोमान अहमद ने बताया कि जागरूता अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष सुधीर यादव के संयोजन में चले सदस्यता अभियान में रवि यादव, शिवम कश्यप, तान्या श्रीवास्तव, खुशबू गौड़, फिजा खान, नाजरीन, सुषमा मौर्य, नन्दनी, सौरभ सिंह को एनएसयूआई का सदस्य बनाया गया।
बैठक और जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से एनएसयूआई के अर्पित पाठक, अमितेष यादव, उमाशंकर त्रिपाठी, शुभम निषाद आदि ने योगदान दिया।
0 Comments