Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: मानक विहीन सात मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का निरस्त होगा पंजीयन

Basti News: मानक विहीन सात मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का निरस्त होगा पंजीयन


बस्ती (यूपी)।
परिवहन विभाग में कामर्शियल लाइसेंस के लिए मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल कोर्स करने के बाद ही कामर्शियल लाइसेंस जारी किया जाता है। बस्ती जनपद में ऐसे 7 ट्रेनिंग स्कूल हैं, जो मानक विहीन हैं। जिन्हें संभागीय प्राविधिक निरीक्षक द्वारा जांच पड़ताल में भी मानक विहीन पाया गया।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती पंकज सिंह ने बताया कि मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 27 अप्रैल 2023 की अधिसूचना के अनुसार जनपद में अव्यवस्थित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल नए मानक संचालन प्रक्रियानुसार 26 अक्टूबर 2023 तक सुविधायुक्त करके मानक नए संचालन प्रक्रिया के अनुसार संभागीय प्रावधिक निरीक्षक से निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए थे। जनपद बस्ती में किसी भी मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल द्वारा नए एसओपी के अनुसार सुविधायुक्त करते हुए संभागीय प्राविधिक निरीक्षण के समक्ष कोई आवेदन प्रस्तुत नहीं किये गए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि मानक के अनुरूप कोई भी ट्रेनिंग स्कूल नहीं पाए गए। इनके मानक में स्वागत कक्ष कम कार्यालय कक्ष जिसमें इंटरनेट कनेक्शन कम्प्यूटर प्रिंटर सहित, व्याख्यान कक्ष (न्यूनतम 30 व्यक्तियों) हेतु, सिमुलेटर कक्ष (एक प्रकार के वाहन हेतु), मॉडल चार्ट व उपकरण, न्यूनतम तीन सौ वर्ग फीट, सभी यानों हेतु पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थान, मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का व्याख्यान कक्ष फर्नीचर कम्प्यूटर सहित, मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर युक्त होना चाहिए। जो नहीं पाया गया।

तत्क्रम में संभागीय प्राविधिक निरीक्षण के क्रमानुसार स्थिति समस्त मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के पंजीयन लाइसेंस निरस्त करने हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती द्वारा पंजीयन प्राधिकरण उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) के संतुति हेतु आख्या प्रस्तुत कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments