Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal 22 October 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 22 अक्तूबर 2023

Aaj ka Rashifal 22 October 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 22 अक्तूबर 2023 । जानिए 22 अक्टूबर 2023 का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग करें मां भगवती की उपासना

राशिफल

मेष: सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा । जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें । क्रोध पर काबू रखें । खासकर व्‍यापारिक और जीवनसाथी के मामले में । कोर्ट कचहरी से बचें । बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें । सामंजस्‍य बना रहेगा लेकिन ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है । सूर्यदेव को जल देते रहें ।

वृषभ: मन परेशान रहेगा । कुछ अकारण भय भी बना रहेगा । स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है । प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी हो गई है । हरी वस्‍तु पास रखें और लाल वस्‍तु का दान करें ।

मिथुन: स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, आर्थिक मामले सुलझेंगे, शुभ समाचार की प्राप्ति होगी । प्रेम और संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत पड़ेगी । मां काली की आराधना करते रहें ।

कर्क: स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है । राजनीतिक लाभ मिलेगा । कोर्ट- कचहरी में विजय के संकेत हैं । घर में कुछ कलह हो सकती है । बजरंग बली की आराधना करते रहें ।

सिंह: ऊर्जा का स्‍तर थोड़ा घटा रहेगा । भाग्‍य साथ देगा । निर्णय भी अच्‍छा लेंगे आप । सारी स्थिति अच्‍छी है । थोड़ा ऊर्जावान रहने के लिए कुछ उपाय करें । तांबे की कोई वस्‍तु अपने पास रखें ।

कन्‍या: स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है । संतान की स्थिति भी ठीक हो गई है । कोई रिस्‍क न लें । वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है । लाल वस्‍तु का दान करें ।

तुला: स्‍वास्‍थ्‍य अभी बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है । बाकी रोजी- रोजगार में तरक्‍की, प्रेम- संतान का साथ, जीवनसाथी की स्थिति बड़ी अच्‍छी है । बस तबीयत पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है । सूर्यदेव को जल दें । मां काली की आराधना करते रहें ।

वृश्चिक: शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे । थोड़ा डिस्‍टर्बिंग समय है । राजसत्‍ता पक्ष के कोपभाजन के शिकार हो सकते हैं । स्‍वास्‍थ्‍य में भी थोड़ा सा मद्धिम लगेगा । उर्जा का स्‍तर कम लगेगा । प्रेम और संतान का पूरा- पूरा साथ होगा । लाल वस्‍तु पास रखें । सूर्य देव को जल दें ।

धनु: स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति सुधार की ओर है । प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है । बस क्रोध पर काबू रखने की आवश्‍यकता है । संतान को भी क्रोध पर काबू रखने की शिक्षा दें । भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें । प्रेम में तू- तू, मैं- मैं का संकेत है लेकिन कोई बड़ी बात नहीं दिख रही है । बजरंग बली की आराधना करते रहें ।

मकर: स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है । व्‍यापारिक लाभ भी हो रहा है । रोजी- रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं । संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है । प्रेम में तू- तू, मैं- मैं से बचें । मां काली की आराधना करते रहें ।

कुंभ: स्‍वास्‍थ्‍य मद्ध‍िम लगेगा । उर्जा कुछ कम लगेगी बाकी प्रेम, व्‍यापार, संतान सब कुछ बहुत अच्‍छा हो गया है । किया गया प्रयास सफलता की ओर ले जाएगा । व्‍यापारिक लाभ दिख रहा है । लाल वस्‍तु का दान करें ।

मीन: स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है । प्रेम का भी पूरा- पूरा साथ है । व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छे चल रहे हैं । बस कुटुम्‍बीजनों से न उलझें । बजरंग बली की आराधना करते रहें । लाल वस्‍तु पास रखें ।

संपर्क करें

पंडित देवस्य मिश्र

ज्योतिषाचार्य बस्ती, उत्तर प्रदेश

सम्पर्क सूत्र- 9628203064, 8948895542, 7565092000

Post a Comment

0 Comments