Basti News: ऑर्डर किया था Laptop, बॉक्स खोलने पर उड़े होश, जानें क्या निकला
बस्ती (यूपी)। फ्लिपकार्ट महाबचत सेल के लुभावने दावे पर यकीन करना एक शख्स पर भारी पड़ गया। शख्स ने महाबचत ऑफर में करीब एक लाख रुपये के लैपटॉप को महज 76,914 रुपये में बुक करा दिया। लेकिन, जब इसकी डिलीवरी पहुंची और उन्होंने ने पैकेट खोला तो उनके होश उड़ गए। पैकेट में चमचमाते लैपटॉप की जगह पत्थर का टुकड़ा रखा हुआ था। अब उन्होंने कंपनी से रकम वापस करने या ऑर्डर किया लैपटॉप भेजने को कहा है।
इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग वाली कंपनियों में खूब ऑफर चल रहे हैं। यह ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं, लेकिन कुछ को ऑनलाइन शॉपिंग करना भारी पड़ जा रहा है। ऐसा ही कुछ बस्ती जिले नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर गांव निवासी मनोज सिंह के साथ घटित हुआ। उन्होंने अपने बेटे के लिए 76,914 रुपये का लैपटॉप ऑर्डर किया। इस लैपटॉप की असल कीमत करीब एक लाख रुपये थी। काफी सस्ता सौदा मिलने से वह काफी उत्साहित थे। लेकिन, जब डिलीवरी ब्वॉय ने लैपटॉप का पैकेट उन्हें दिया और उन्होंने इसे खोला तो उनके तो होश उड़ गए।
लैपटॉप के पैकेट को उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए खोला। पैकेट खुला तो उसमें मार्बल का लैपटॉप के साइज का कटा टुकड़ा रखा था। यह देख वह अचंभित रह गए।
उन्होंने बताया कि बीते सात अक्टूबर को लैपटॉप ऑर्डर किया था। जिसकी कीमत 1 लाख 2 हजार 9 सौ रुपए थी। स्कीम के तहत हमने ऑर्डर के समय ही 76, 914 रुपये का ही भुगतान करना था, जिसे कर दिया गया। लेकिन, जब डिलीवरी के समय पैकेट को खोला गया तो उसमें पत्थर निकला। हालांकि, अब उन्होंने ऑर्डर कैंसिल करा दिया है। लेकिन, इस बात का उन्हें अफसोस है कि वह नवरात्रि में छुट्टी पर आ रहे बेटे को लैपटॉप नहीं दे पाएंगे।
0 Comments