Comments

6/recent/ticker-posts

Job Alert: यूपी के बस्ती जिले में है रोडवेज में चालक बनने का मौका

Job Alert: यूपी के बस्ती जिले में है रोडवेज में चालक बनने का मौका

basti-job-alert

बस्ती (यूपी)। सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले से है। अगर आप बेरोजगार हैं तो यह सुनहरा मौका आपका ही इंतजार कर रहा है। बस्ती जिले में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी रोडवेज को चालकों की तलाश है। रोडवेज संविदा पर चालीस (40) चालक रखने की ओर कदम बढ़ा रहा है। यहां यह भी जानना जरूरी है कि इसके लिए इसके लिए रोडवेज प्रशासन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के साथ मिलकर 17 अक्टूबर 2023 को रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। मेले का आयोजन सुबह 10:30 बजे से शुरू होता है। 

इस पर विस्तार से जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि मेले में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस्ती डिपो के आरएम भर्ती अधिकारी हैं, जो सविंदा चालक (ड्राइवर) के 40 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस भर्ती करेंगे। इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 पास होना जरूरी है। वहीं लंबाई 05 फुट 03 इंच होनी चाहिए। वहीं, आवेदन करने वाले शख्स के पास भारी वाहन यानी हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन चलाने कम से कम दो वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। आवेदक की आयु न्यूनतम 23 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सविंदा चालक (ड्राइवर) पद चयनित होने के बाद मानदेय के रूप में 1.75 पैसा प्रति किलोमीटर, 5000 से अधिक किलोमीटर एवं 22 दिन के संचालन पर 3000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही प्रति नाइट भत्ता एवं टारगेट से अधिक आय पर अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।  

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते हैं। या फिर इच्छुक जाबसीकर सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments