जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम अंद्रा वामसी ने नेशनल हाइवे 28 पर मानक के विरुद्ध स्थापित शराब की दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है।
बस्ती (यूपी)। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे नगर की जियो स्पेशल मैपिंग कराना, नगर क्षेत्र में टू लेन से फोर लेन उसकी ओवरआल लेन्थ, सड़़क सुरक्षा सीबी, आउटलुक की काष्ट, पेडिशियन पार्क के बीच घाट जैसा बनाने का कार्य बैठक एजेंडा बिन्दु में शामिल किया जाए।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के पास लगने वाले जाम से निपटने के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत तथा ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया है। उन्होंने शहर में टैक्सी स्टैंड बनाए जाने के लिए ईओ नगरपालिका को निर्देश दिया है। इसके साथ ही शहर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या के बारे में ईओ नगरपालिका से जानकारी मांगी और निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम करें। उन्होंने हाईवे पर मानक के विरुद्ध स्थापित शराब की दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है।
नेशनल हाईवे, टोल प्लाजा, हाईवे के किनारे नाली निकासी, कूड़ा जाम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या से बस्ती हाईवे पर गड्ढा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि सड़कों को तत्काल ठीक किया जाए। परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर बैठक में स्वयं उपस्थित न होकर अपने अधीनस्थ को भेजे जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई है और कहा है कि अगर अगली बैठक में ऐसा पाया जाता है तो इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।
जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालन आख्या की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विभागों द्वारा अभी तक अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया गया है, वह विभाग तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमाशंकर दुबे, आरटीओ रविकान्त शुक्ला, एआरटीओ पंकज कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, बीएसए अनूप तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, सीओ विनय कुमार चौहान एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments