Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: बस्ती में स्थापित होगा केला टिश्यू कल्चर लैब, डीएम ने उद्यान अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने का दिया निर्देश

Basti News: बस्ती में स्थापित होगा केला टिश्यू कल्चर लैब, डीएम ने उद्यान अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने का दिया निर्देश

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में केले की खेती एवं केले से संबंधित प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केला टिश्यू कल्चर लैब स्थापित करने का प्रयास जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की ओर से किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को केला टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने केला टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिये जिला उद्यान अधिकरी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जनपद के 25 कृषकों के साथ तीन विभागीय कर्मचारियों को नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर बनाना, त्रिचि तामिलनाडु (एनआरसी) में मास्टर ट्रेनर के रूप में विकसित करने के लिये प्रशिक्षण हेतु भेजा जाए। इसके लिये शासन से विभाग को धनराशि प्राप्त है। प्रशिक्षण प्राप्त होने के उपरान्त इनके द्वारा लगभग 1500 कृषकों को केले की खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। कहा कि फसल बीमा के लिये बीमा कम्पनी से सम्पर्क कर केला को नगदी फसल में लाये जाने हेतु बात की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया है कि इन्टीग्रेटेड बनाना, कल्टीवेशन के तहत पैक हाउस, रैपनिंग चेम्बर, प्री-कूलिंग चेम्बर एवं प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार करा कर निदेशालय से स्वीकृत करा कर जनपद में स्थापित कराएं। केला उत्पादक कृषक राम करन चौरसिया ने जनपद में केला को आजादपुर मंडी में भेजने हेतु रेलवे की एक रैक की व्यवस्था जनपद में कराए जाने की मांग की।

बैठक का संचालन उप निदेशक, उद्यान पंकज कुमार शुक्ला ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, सहायक निदेशक रेशम, उद्यान अधिकारी, कृषि अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रबन्धक अग्रिणी जिला बैंक, डीडीएम नाबार्ड, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन तथा भारी संख्या में किसानगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments