Basti News: आइजीआरएस रैंकिंग में बस्ती को प्रदेश में पहला स्थान
बस्ती (यूपी)। जनसुनवाई-समाधान (आईजीआरएस) के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण में प्रदेश स्तर पर निर्धारित की गई रैंकिंग में आयुक्त कार्यालय, बस्ती मण्डल बस्ती को प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुई है।
यह जानकारी अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय ने दी है। बताया कि प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने कार्यालय की पूरी टीम को बधाई दी है और निर्देशित किया है कि प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारण कराएं तथा टीम मैनेजमेन्ट की भावना से अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जाए, जिससे भविष्य में प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक बना रहे।
0 Comments