Comments

6/recent/ticker-posts

ICC World Cup 2023: विश्व कप में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले रचिन रविंद्र के बारे में यह जानते हैं आप

ICC World Cup 2023: विश्व कप में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले रचिन रविंद्र के बारे में यह जानते हैं आप

Who is Rachin Ravindra: 04 नवम्बर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से शतक जड़ कर न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने इतिहास रच दिया। वह 2023 के विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। यही नहीं वह विश्व कप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बैट्समैन हैं। जिस तरह उनके नाम मे राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम का अंश है तो उसे  रचिन ने हकीकत में साकार भी किया है। रचिन का खेल देखकर हर किसी के मन में यह सवाल कौंधने लगा है कि नाम से तो यह खिलाड़ी भारतीय लगता है, लेकिन वह न्यूजीलैंड कैसे पहुंच गया। चलिए आपकी जिज्ञासा को शांत करते हैं। बने रहिए हमारे साथ

रचिन ने जड़ा इस विश्व कप में तीसरा शतक

शनिवार को बंगलुरू के मैदान में कीवियों ने पारी की शानदार शुरुआत की। रचिन रवींद्र और डेवन कॉन्वे ने अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच कॉन्वे 35 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शतकीय पार्टनर्शिप की और टीम के स्कोर को आगे ले गए। रचिन ने वर्ल्ड कप में तीसरा शतक जड़ा और 108 रनों पर आउट हुए। वहीं कप्तान विलियमसन शतक से चूक गए और 92 रनों पर इफ्तिखार अहमद के शिकार बन गए। इनके विकेट के बाद मिचेल चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स ने तेज पारी खेली और स्कोर 401 तक पहुंचा दिया, जो इस विश्व कप में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है।

पहले ही मैच में तूफानी शतक ठोककर रच दिया इतिहास

Who is Rachin Ravindra: दरअसल, रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे ने 152 रन की पारी खेली तो वहीं रचिन रविंद्र ने 123 रन की नाबाद पारी खेली

कौन है भारतीय मूल के रचिन रविन्द्र

Who is Rachin Ravindra: रचिन रविन्द्र ने इंग्लैंड (England Vs New Zealand) के खिलाफ मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाने में सफल हो गए। रचिन ने केवल 82 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास बना दिया। रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रचिन रविंद्र भारतीय मूल के हैं। उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति बंगलुरू में सॉफ़्टवेयर शिल्पकार (software architect) थे। कृष्णमूर्ति बंगलौर में क्लब क्रिकेट भी खेला करते थे। फिर उन्होंने न्यूज़ीलैंड जाने का फैसला किया और वहीं जा कर बस गए। रविंद्र के दादा बेंगलुरु के विजया कॉलेज में पढाते थे। रचिन रविंद्र का जन्म विलिंगटन में हुआ और उन्होंने वहीं क्रिकेट खेलना शुरू किया। सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के अंडर 19 की टीम में जगह बनाई और सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए टेस्ट टीम में आए और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला।

ऐसे पड़ा न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी का रचिन नाम

रचिन के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के फैन थे और उन्होंने दोनों का नाम मिला कर अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रखा था। दरअसल, जब उनके बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने उसका नाम सचिन और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखने का फैसला किया। उन्होंने राहुल के 'Ra' और सचिन के 'Chin' को मिलाकर रचिन नाम रखा था। वनडे विश्व कप में अपना पहला मैच खेलते हुए शतक लगाने वाले रचिन रविंद्र दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। 

विश्व कप में पहले मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज

विराट कोहली: 22 साल 106 दिन

एंडी फ्लावर: 23 वर्ष 301 दिन

रचिन रवीन्द्र: 23 वर्ष 321 दिन*

Post a Comment

0 Comments