Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: 12 बीएलओ का डीएम ने रोका वेतन, स्पष्टीकरण तलब

Basti News: 12 बीएलओ का डीएम ने रोका वेतन, स्पष्टीकरण तलब

बस्ती (यूपी)। विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में चार व पांच नवंबर को हर्रैया व कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में 12 बूथ लेवल अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने इन सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।।

बता दें कि, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत 4 व 5 नवम्बर को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई थी। इसमें बूथ लेबल अधिकारियों को संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर वहां आने वाले अर्ह नागरिकों के फार्म 6, 7 व 8 भरवाये जाने थे।

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के आदेश पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने 4 नवम्बर को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र हर्रैया एवं कप्तानगंज के 12 बूथ लेबल अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इसमें हर्रैया क्षेत्र के बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला देवी, मीरा सिंह, रोजगार सेवक सुनिल गुप्ता, अजय चौहान, अमरनाथ वर्मा, पुष्पा देवी, अनुदेशक यशवंत यादव तथा कप्तानगंज के सफाईकर्मी पाटेश्वरी प्रसाद, अनुदेशक रवि प्रताप, शिक्षा मित्र गायत्री जायसवाल, निर्मला वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता देवी अनुपस्थित पाए जाने वालों में शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुपस्थित सभी बूथ लेबल अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करते हुए निर्देशित किया है। इसके साथ ही अनुपस्थिति के संबंध में तार्किक स्पष्टीकरण तीन दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है। स्पष्टीकरण न देने अतार्किक स्पष्टीकरण देने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही आरंभ कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments