![]() |
Up Weather Update || अभी 3 से 4 दिन जारी रह सकता है तूफानी बारिश का दौर || तापमान में गिरावट के बाद फिर आएगा हीट वेव का नौतपा |
Up Rain Alert || Up Weather News || Nautapa || उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। गाजियाबाद, नोएडा से लेकर झांसी, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में बस्ती से लेकर बलिया तक आसमान से लगातार बारिश की बूंदे लोगों को सराबोर कर रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी तीन से चार दिन तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट से गर्मी में राहत महसूस की जाती रहेगी। लेकिन यह दौर गुजर जाने के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों का आमना-सामना होगा। मौसम विज्ञानों का मानना है कि इसी के बाद उत्तर प्रदेश में नौतपा का असर भी देखने को मिल सकता है।
क्यों हो रही गर्मी में इतनी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से बताया गया है कि दरअसल बंगाल की खाड़ी में उठ रही नमी से उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश में एक नया विक्षोभ और वेदर सिस्टम भी एक्टिव होता दिख रहा है। बंगाल की खाड़ी से हवा में पर्याप्त मात्रा में नमी लिए पुरवा हवा उत्तर भारत की ओर आ रही है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में लू का असर कुछ कमजोर पड़ा है। हालांकि तीन से चार दिन बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस महीने के अंत तक पर 45 से 47 डिग्री के पार भी जा सकता है। लिहाजा उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों में गर्मी का असर एक बार फिर परवान चढ़ेगा और हीट वेव का असर भी देखने को मिलेगा।
अभी 3 से 4 दिन तक होती रहेगी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को पूर्वी तराई इलाके में 35 से ज्यादा जिलों में तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश होगी। इस दौरान बिजली कड़कने की भी संभावना रहेगी। इसका असर गुरुवार की सुबह देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बस्ती और आसपास के जिले में सुबह के समय जोरदार बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली भी कड़की। हालांकि किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। मौसम विभाग की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि शुक्रवार से अगले 4 दिन तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होती रहेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी चार से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन इसके बाद मौसम साफ होने पर गर्मी का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है।
भोर में 3.32 पर आया भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की ओर से बस्ती गोरखपुर अंबेडकर नगर और आसपास के कई जिलों के मोबाइल नंबरों पर एसएमएस अलर्ट भेज कर भारी बारिश की संभावना जताई गई थी और इसके कुछ ही देर बाद संबंधित इलाकों में जोरदार बारिश हुई मौसम विभाग की ओर से अलर्ट में कहा गया था कि अगले 3 घंटों में अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आज़मगढ़, बस्ती, फ़तेहपुर, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीरनगर, सुल्तानपुर में कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।
0 Comments