Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: डॉ.वीके वर्मा को थायराइड, डायबिटिक मैनेजमेंट में मिली डिग्री

Basti News: डॉ.वीके वर्मा को थायराइड, डायबिटिक मैनेजमेंट में मिली डिग्री

बस्ती (यूपी)। होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी डॉ.वीके वर्मा को योगा यूनिवर्सिटी ऑफ द अमेरिकाज फ्लोरिडा यूएसए द्वारा बंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल एक्सीलेंस (होम्योपैथी) इण्डिया द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में थायराइड और डायबिटिक मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेज्युट डिप्लोमा (पीजीडीटीडीएम) डिग्री प्रदान की गई।

डॉ.वीके वर्मा ने बताया कि उन्होंने ऑन लाइन अध्ययन कर यह डिग्री प्राप्त की है। इससे मरीजों के उपचार में और सहायता मिलेगी। इस अध्ययन में उन्हें विश्वस्तरीय चिकित्सा पद्धतियों का ज्ञान हुआ। थायराइड और डायबिटिक मैनेजमेंट के रोगियोें के लिये उनका यह ज्ञान काफी सहायक सिद्ध होगा।

निरन्तर शोध प्रवृत्ति के 59 वर्षीय डॉ.वीके वर्मा को पीजीडीटीडीएम डिग्री प्रदान किये जाने पर प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्र कौशल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्र, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. विमल द्विवेदी, डॉ. एके कुशवाहा, डॉ. बीबी मिश्र, डॉ. जुनेद अहमद खान, डॉ. सतीश चौधरी, डॉ. रामजी सोनी, डॉ. आरएन चौधरी, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. डीएन पटेल, डॉ. सौरभ गुप्ता आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है। 

Post a Comment

0 Comments