Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के संदेश के साथ निकली यातायात रैली, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

Basti News: सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के संदेश के साथ निकली यातायात रैली, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

बस्ती (यूपी)। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा यातायात माह नवम्बर 2023 के शुभारम्भ के अवसर पर यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर श्री अखिल कुमार व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आरके भारद्वाज के निर्देशन में एक नवंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर/ यातायात विनय चौहान की उपस्थिति में यातायात माह नवम्बर 2023 के शुभारंभ के अवसर पर यातायात रैली को हरी झंडी दिखा कर शास्त्री चौक से रवाना किया गया।

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा आमजन से यातायात नियमों का पालन करने, सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने व तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आदि करने एवं अपने परिवार वालों, रिश्तेदारों व आस-पास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय पाठक, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अनीता यादव व प्रभारी यातायात कामेश्वर सिंह व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण के साथ सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments