Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत, महिला घायल

Basti News: स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत, महिला घायल

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरुवार सुबह स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। वहीं, स्कूटी पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में उपचार चल रहा है। बस चालक मौके से फरार है। स्कूल बस को हर्रैया पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि हादसा गुरुवार की सुबह करीब दस बजे गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर संसारीपुर के पास हुआ। अयोध्या से बस्ती लेन में स्कूटी सवार ड्यूटी एक महिला को पीछे बैठकर कहीं जा रही थी। तभी पीछे से आई एक स्कूल बस ने स्कूटी को तेजी से टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया भिजवाया। जहां सीमा (19) पुत्री राम बचन निवासी निपनिया को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सरिता पत्नी विनोद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में उपचार चल रहा है। सीओ ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। बस को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की पहचान की जा रही है। मामले में कन्हैया की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments