Basti News: बिना पंजीकरण चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
बस्ती (यूपी)। छह नवंबर 2023 को मिली एक शिकायत के जांच के क्रम में पब्लिक अल्ट्रासाउंड सेन्टर को उप जिलाधिकारी भानपुर एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी / नोडल पीसीपीएनडीटी के संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत नहीं है। अपंजीकृत होने के कारण तत्काल सील कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की इस के क्रम में उच्च अधिकारी से मिले निर्देश के क्रम में जनपद में सभी अपंजीकृत / पूर्व में लाइसेंस सस्पेंडेड तथा ऐसे सेन्टरों को जहां किसी योग्य चिकित्सक के बिना अल्ट्रासाउण्ड की जांच का कार्य किया जाना पाया जाएगा, सभी को इसी तरह सील कर दिया जाएगा।
0 Comments