Comments

6/recent/ticker-posts

BREAKING NEWS UP BASTI: बस्ती में सात थानाध्यक्ष समेत कई चौकी इंचार्ज बदले


बस्ती (यूपी)। बस्ती में गुरुवार को पुलिस महकमे में तबादला एक्सप्रेस चली। बस्ती जिले के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने सात थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष बदल दिए। वहीं 35 से अधिक उप निरीक्षकों का भी तबादला कर दिया गया। इसके चलते कई चौकियों के चौकी प्रभारी भी बदल गए हैं। जानें कौन कहां गया।

थानेदारों के तबादले

👉उपेंद्र नाथ मिश्रा को चुनाव सेल से प्रभारी निरीक्षक गौर

👉तहसीलदार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर

👉विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी आइजीआरएस से प्रभारी निरीक्षक थाना सोनहा

👉महिला निरीक्षक डॉ. शालिनी सिंह महिला सम्मान प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना दुबौलिया

उप निरीक्षकों के तबादले

👉उप निरीक्षक निधि यादव कोतवाली से थानाध्यक्ष महिला थाना

👉उप निरीक्षक रामफल चौरसिया थाना छावनी से थानाध्यक्ष वाल्टरगंज

👉उप निरीक्षक उमेश चंद्र वर्मा प्रभारी चौकी सिकंदरपुर से बनाए गए प्रभारी चौकी सिविल लाइन।

👉उप निरीक्षक राम आधार चौहान थाना दुबौलिया से बने के प्रभारी चौकी अस्पताल ।

👉उपनिरीक्षक मुन्ना लाल मौर्या थाना कोतवाली से बने के प्रभारी चौक की जेलगेट।

👉उप निरीक्षक राममणि उपाध्याय थाना हरैया से बनाए गए प्रभारी चौकी बड़ेवन।

👉उप निरीक्षक रामानंद सिंह थाना रूधौली से बनाए गए प्रभारी चौकी रोडवेज।

👉उप निरीक्षक कमलेश कुमार गौड़ पुलिस लाइन से बनाए गए प्रभारी चौकी गांधीनगर

👉उप निरीक्षक राहुल गुप्ता थाना पुरानी बस्ती से बनाए गए प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा

👉उपनिरीक्षक राजेश तिवारी थाना पुरानी बस्ती से बनाए गए प्रभारी चौकी प्लास्टिक कांपलेक्स।

👉उपनिरीक्षक द्वारका प्रसाद चौधरी थाना वाल्टरगंज से बनाए गए प्रभारी चौकी गणेशपुर ।

👉उपनिरीक्षक संजय कुमार पासी थाना वाल्टरगंज से बने से प्रभारी चौकी मनौरी।

👉उपनिरीक्षक संदीप यादव थाना रुधौली से बनाए गए प्रभारी चौकी बिशनपुरवा ।

👉उपनिरीक्षक अजय सिंह पुलिस लाइन से बने से प्रभारी चौकी असनहरा।

👉उपनिरीक्षक दिलीप सिंह थाना मुंडेरवा से बनाए गए प्रभारी चौकी खजौला।

👉उपनिरीक्षक सुरेश कुमार थाना मुंडेरवा से बने प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज।

👉उपनिरीक्षक सुदीप यादव थाना लालगंज से बनाए गए प्रभारी चौकी कुदरहा।

👉उपनिरीक्षक शैलेंद्र नाथ पांडेय थाना कोतवाली से बनाए गए प्रभारी चौकी महसो।

👉उपनिरीक्षक राम भवन प्रजापति थाना लालगंज से बनाए गए पर भारी चौकी लालगंज।

👉उपनिरीक्षक संतोष दुबे प्रभारी चौकी महसो से बनाए गए प्रभारी चौकी रख़ौना।

👉उपनिरीक्षक अवनीश सिंह थाना मुंडेरवा से बने हुए प्रभारी चौकी महादेवा।

👉उपनिरीक्षक पंकज त्यागी थाना पैकोलिया से बनाये गए प्रभारी चौकी महाराजगंज ।

👉उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव पुलिस लाइन से बनाए गए प्रभारी चौकी करहली।

👉उपनिरीक्षक रामफल चौरसिया प्रभारी चौकी केनौना से बनाए गए प्रभारी चौकी फुटहिया।

👉उपनिरीक्षक प्यारेलाल थाना। दुबौलिया से बनाये गए प्रभारी चौकी देईडीहा।

👉उपनिरीक्षक राधा रमन यादव थानां दुबौलिया से प्रभारी चौकी उमरिया ।

👉उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार थाना परशुरामपुर से बनाए गए प्रभारी चौकी घाघौवा।

👉उपनिरीक्षक अवध राज थाना छावनी से बने प्रभारी चौकी मुसवा।

👉उपनिरीक्षक विजय यादव थाना पुरानी बस्ती से बनाए गए प्रभारी चौकीदार हसीनाबाद।

👉उपनिरीक्षक रितेश सिंह थाना छावनी से बनाकर प्रभारी चौकी अमोढ़ा।

👉उपनिरीक्षक श्याम सुंदर थाना छावनी से प्रभारी चौकी के केनौना।

👉उपनिरीक्षक सचिंद्र थाना गौर से बनाए गए प्रभारी चौकी टिनिच।

👉उपनिरीक्षक मुनिंद कुमार त्रिपाठी थाना परशुरामपुर से बनाए गए प्रभारी चौकी सिकंदरपुर।

👉उपनिरीक्षक लालचंद्र यादव थाना कप्तानगंज से बनाए गए भेजे गए न्यायालय सुरक्षा ।

👉महिला उपनिरीक्षक संजू यादव पुलिस लाइन से भेजी AHTU

👉महिला उपनिषद पूनम मौर्या पुलिस लाइन से भेजी गई रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी थाना हरैया।

Post a Comment

0 Comments