Comments

6/recent/ticker-posts

Sachin Tendulkar ने बताई बचपन की यह बात, जानकर आप भी लगेंगे मुस्कुराने

Sachin Tendulkar ने बताई बचपन की यह बात, जानकर आप भी लगेंगे मुस्कुराने

Legendary Sachin Tendulkar’s statue unveiled at the Wankhede Stadium: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपनी सादगी और सौम्यता के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं। क्रिकेट में बने उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश में तमाम क्रिकेटर देश और दुनिया में नाम कमा रहे हैं। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की यादों को हमेशा लोगों के दिलों और नजरों में बनाए रखने के लिए मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई गई है। जिसका अनावरण खुद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने किया है।

परिवार के साथ वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे 'भगवान'

मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक इस मौके पर उनकी पत्नी डॉक्टर अंजली तेंदुलकर व बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद रहीं। इसके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह समेत तमाम नामी गिरामी हस्तियां मौजूद रही। यहां भी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर बेहद सौम्य दिखे। हालांकि जब अनावरण के बाद लोगों को संबोधित किया तो कुछ ऐसी बातें भी बताई, जिसने लोगों को हैरान तो किया ही साथ ही क्रिकेट के प्रति बचपन से ही उनके दिल और दिमाग में जो दीवानगी थी उसकी एक झलक भी दिखला दी। तो आईए जानते हैं सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा था...

बिना टिकट देखा 83 में भारत-वेस्टइंडीज का मैच

सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में कहा कि यह मेरे लिए विशेष क्षण है। इसी साल फरवरी की बात है, जब मुझे बताया गया कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनकी प्रतिमा लगने वाली है। तब इस बात को सुनकर बड़ी खुशी हुई थी। सचिन तेंदुलकर ने बताया कि यह 1983 की बात है। पहली बार मैं इस स्टेडियम में आया था। उस समय मेरी उम्र केवल 10 वर्ष ही थी। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आई थी। मेरे भाइयों और उनके दोस्तों ने मैच देखने जाने का निर्णय लिया। वह सभी 30 और 40 वर्ष के थे। मैं उनके साथ नॉर्थ स्टैंड में बैठकर मैच देखा और काफी शोर मचाया। जब हम घर लौट रहे थे तो किसी ने कहा कि अच्छा मैनेज किया। हम 25 लोग थे और हमारे पास केवल 24 टिकट ही थे। वह मुझे छुपा कर स्टेडियम के अंदर ले गए थे। मैंने वह मैच बिना टिकट के देखा था।

Post a Comment

0 Comments