दुबई से वीडियो कॉल पर चिल्लाता रहा पति और पत्नी फांसी के फंदे पर झूल गई
बस्ती (यूपी)। परिवार की बेहतरी के लिए दुबई कमाने गए एक शख्स पर शुक्रवार की रात भारी पड़ गई। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के सेवरा लाल गांव में उसकी पत्नी वीडियो कॉल पर झगड़े के बाद लाइव फांसी के फंदे पर झूल गई। इस दौरान उसका पति चिल्लाता रहा। पति ने उसे बचाने के लिए पड़ोसी को फोन किया। लेकिन, जब तक पड़ोसी कुछ कर पाते तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शादी के ढाई साल बाद ही दुबई चला गया था पति
घटना बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के सेवरालाल गांव की है। बताया जा रहा है कि पांच साल पहले 28 साल की साधना की शादी चंचल सिंह से हुई थी। शादी के ढाई साल बाद ही चंचल दुबई कमाने चला गया। यहां गांव में साधना अपनी बेटी के साथ अकेले रहती थी। शुक्रवार की रात साधना की वीडियो कॉल पर पति चंचल सिंह से बात हो रही थी। बातचीत के दरम्यान दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद वह फोन रखकर फांसी के फंदे पर झूल गई। घटना की सूचना पर देर रात साधना के मायके वाले भी आ गए। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
बेबस पति लाइव देखता रहा पत्नी को मौत की आगोश में जाते
घटना के दौरान चंचल वीडियो कॉल पर चीखता-चिल्लाता रहा। आंखों के सामने लाइव पत्नी को मौत में आगोश में जाते देख चंचल ने पड़ोसियों की मदद ली, लेकिन जब तक लोगबाग उसके घर पर जाकर कुछ करते तब तक उसकी पत्नी मौत के आगोश में समा चुकी थी।
0 Comments