Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal 22 december 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 22 दिसंबर 2023। जानिए 22 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार का राशिफल

Aaj ka Rashifal 22 december 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 22 दिसंबर 2023। जानिए 22 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग जानिए मेष से लेकर मीन तक अपने राशियों का हाल

राशिफल

मेष: जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वैवाहिक स्थिति में थोड़ी अड़चन आ सकती है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है लेकिन गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति बेहतर और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। मां काली की आराधना करते रहें।

वृषभ: स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। लग्‍नेश वक्री गति से आगे बढ़ रहे हैं। प्रेम की स्थिति बहुत बढ़िया, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। सफेद वस्‍तु पास रखें।

मिथुन: बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में अनबन की स्थिति है। वाणी अनियंत्रित न होने पाए। पूंजी का निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। शनिदेव की आराधना करते रहें।

कर्क: सितारों की तरह चमकते रहेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। बहुत जल्‍दी बहुत अच्‍छी हो जाएगी। संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। बजरंग बली की आराधना करते रहें।

सिंह: चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन परेशान रहेगा। खर्च या किसी भी चीज के बारे में ज्‍यादा सोचकर। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या में है। प्रेम की स्थिति काफी सुधर चुकी है। संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापार भी करीब-करीब ठीक चलता रहेगा। भगवान विष्‍णु की आराधना करते रहें।

कन्‍या: आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

तुला: अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूतर है। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्‍त होगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। मां काली की आराधना करते रहें।

वृश्चिक: भाग्‍य साथ देगा। परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति काफी सुधर चुकी है। नजदीकियां और बढ़ रही हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु: चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। केसर का तिलक लगाएं।

मकर: जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। चली आ रही परेशानी दूर होगी। सुखद समय कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। मां काली की आराधना करते रहें।

कुंभ: विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग सा समय रहेगा लेकिन आपके पक्ष में आएगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। भगवान भोलेनाथ की आराधना करते रहें।

मीन: भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। थोड़ा सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, संतान और प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र

मो. न . 9628203064, 8948895542

Post a Comment

0 Comments