Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal monday 8 april 2024। Aaj ka Rashifal। today horoscope। आज का राशिफल 8 अप्रैल दिन सोमवार 2024। आज का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal monday 8 april 2024। Aaj ka Rashifal। today horoscope। आज का राशिफल 8 अप्रैल दिन सोमवार 2024। आज का दैनिक राशिफल जानिए पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य से। पता ज्योतिष केंद्र ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड बस्ती उत्तर प्रदेश मो. न.9628203064, 8948895542

aaj-ka-rashifal


राशिफल

मेष: रोजी-रोजगार के क्षेत्र में तरक्‍की कर रहे हैं। सभी लोगों का साथ मिल रहा है आपको। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ अद्भुत दिखाई पड़ रहा है। सूर्य देव को जल देते रहें।

वृषभ: स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति सही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण भी आपका सही चल रहा है। शनिदेव की आराधना करते रहें।

मिथुन: नायक-नायिका की भांति चमकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।

कर्क: उर्जा की कमी महसूस होगी। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम,व्‍यापार अद्भुत चल रहा है। बजरंग बली की आराधना करते रहें।

सिंह: रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या: व्‍यवसायिक लाभ, राजनीतिक लाभ हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। शनिदेव की आराधना करते रहें।

तुला: स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें। शनिदेव की आराधना करें।

वृश्चिक: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु: रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर: अपनी बुद्धि और कौशल से निरंतर आगे बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। मां काली की आराधना करते रहें।

कुंभ: निर्णय लेने की क्षमता में भावुकता को हावी न होने दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से अच्‍छे की तरफ है। व्‍यापार अच्‍छा है। प्रेम में भावुक बने रहेंगे। ध्‍यान रखें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन: आज कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

Post a Comment

0 Comments