Comments

6/recent/ticker-posts

Car या बाइक के टायर में Nitrogen Gas भरवाने के हैं कई फायदे || जानेंगे तो तुरंत जाएंगे नाइट्रोजन भरवाने || जानें कितना आएगा खर्च

auto-care-benefits-of-filling-nitrogen-in-car-tyre-than-normal-air

Nitrogen Benefits In Car And Bike Tyre ||कार या बाइक खरीदते समय हम हजारों लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन, बाद में हम चंद रुपयों की बचत करने में लग जाते हैं, जिसका असर Car या Bike को life और Safety पर पड़ता और बाद में महंगा भी पड़ जाता है। दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं, गाड़ियों के टायर में साधारण हवा की जगह नाइट्रोजन डलवाने के फायदों के बारे में। इस आर्टिकल में हम टायर में नाइट्रोजन भरने से क्या होता है? क्या टायरों को नाइट्रोजन से भरने से कोई फायदा होता है? क्या नाइट्रोजन हवा टायरों के लिए अच्छी है? क्या नाइट्रोजन से भरे टायर ठंड में प्रेशर कम करते हैं? जैसे और भी कई सवालों का जवाब देते हुए आपको नॉर्मल एयर की जगह यह vehicle के टायर की लाइफ और वाहन के परफॉरमेंस के साथ car tips पर भी बात करेंगे। तो चलिए जानते हैं...

  • किसी भी वाहन के टायर में सामान्य हवा की जगह जब नाइट्रोजन डाली जाती है तो टायर में लंबे समय तक प्रेशर बना रहता है। क्योंकि, नाइट्रोजन के एटम सामान्य हवा की तुलना में बड़ा व धीमा होता है। इसलिए नाइट्रोजन टायरों में से जल्दी नहीं निकल पाती है।
  • दूसरा सबसे बड़ा फायदा नाइट्रोजन का यह है कि यह टायर का टेम्परेचर बढ़ने पर फैलता नहीं है। यह नाइट्रोजन की खास प्रवृत्ति होती है। यह ठंडा भी  रहता है। वहीं, सामान्य हवा तापमान में बदलाव के कारण फैलती या सिकुड़ती है। यही सबसे बड़ी वजह है कि हवाई जहाज और स्पोर्ट्स कार के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है।
  • सामान्य कम्प्रेस्ड हवा गाड़ियों के टायर के स्वरूप को खराब कर देती है, इससे टायर जल्दी खराब हो सकते हैं। क्योंकि सामान्य हवा में नमी होती है। हालांकि, सामान्य कारों में यह असर नहीं दिख सकता है, क्योंकि अक्सर वही हवा टायरों में पड़ती है। 
  • गाड़ी के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरवाने से टायर की लाइफ लंबी होती है। सामान्य हवा की तुलना में नाइट्रोजन डलवाने से एक और बड़ा फायदा है। वह तापमान से जुड़ा है। अगर टायर में ज्यादा हीट जेनरेट कर रहा है आपको हो नाइट्रोजन हवा ही डलवानी चाहिए। इससे टायर का तापमान नियंत्रित रहेगा। टायर फटने की संभावना काफी कम हो जाएगी।
  • नाइट्रोजन डलवाने का असर आपको माइलेज में भी दिखेगा। अगर आप गाड़ी के माइलेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको नाइट्रोजन ही डलवानी चाहिए। सामान्य हवा जल्दी रिस जाती है। टायर में दबाव कम होने से माइलेज बिगड़ जाता है। वहीं, नाइट्रोजन भरवाने से यह समस्या दूर हो जाती है।
  • अब आखिर में गाड़ियों में सामान्य हवा भरवाना गलत नहीं है। जब से गाड़ियां ईजाद हुई हैं तभी से सामान्य हवा भरी जा रही है। यह सस्ती तो होती है, महानगरों से लेकर गांव-शहर तक में आसानी से मिल जाती है। लेकिन, समय के साथ हुए अध्ययन में यह देखा गया है कि सामान्य हवा की तुलना में नाइट्रोजन गैस टायरों के लिए बेहतर है।
  • सामान्य हवा आजकल पेट्रोल पंप पर फ्री में मिल जाती है। मगर नाइट्रोजन गैस के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। यह ज्यादा महंगा नहीं है। अगर आप कार या बाइक में पहली बार नाइट्रोजन एयर डलवाते हैं तो प्रति टायर 20 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। यह मूल्य स्थान व गाड़ी के लिहाज अलग हो सकता है। मगर दोबारा जब आप नाइट्रोजन भरवाएंगे तो दस रुपये ही देने पड़ेंगे। 

Post a Comment

0 Comments