Basti Loksabha Election 2024: बस्ती में सियासी तापमान अब चढ़ने लगा है। सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। नामांकन पत्र छह मई तक दाखिल किए जा सकेंगे। बस्ती लोकसभा क्षेत्र में आने वाले चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी फिर से लोकसभा की सीट के लिए उम्मीदवार बने हैं। उनके नामांकन की तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता जुट गए हैं। भाजपा कार्यालय पर डंडा, झंडा, और अन्य प्रचार सामग्री की व्यवस्थाएं की गई हैं।
धुंआधार बैठकों का चल रहा है दौर
बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी भी अपने नामांकन को एतिहासिक बनाने के लिए लगातार कार्यकर्ताओं और जनता के बीच बैठकें कर रहे हैं। भाजपा नेता अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि 1 मई को भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी अपना नामांकन करेंगे। इस बार के नामांकन से एक बार फिर से एतिहासिक पर्चा दाखिल होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें...
कई बड़े चेहरे हो सकते हैं शामिल
भाजपा उम्मीदवार हरीश द्विवेदी के नामांकन में कई बड़े चेहरे भी शामिल हो रहे हैं, जैसे कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान आदि। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के हर बूथ से कार्यकर्ता इस नामांकन में सम्मलित होने आ रहे हैं।
0 Comments